Saturday, April 19, 2025
27.9 C
Surat

गोड्डा के महागामा में जन्माष्टमी पर होगा भव्य कार्यक्रम, इन राज्यों से आएंगे कलाकार


गोड्डा. गोड्डा के महागामा में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी हर बार की भांति इस बार भी विशेष रूप से भव्य और व्यवस्थित की जा रही है. 26 अगस्त को रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भगवान कृष्ण की बाल लीला से लेकर उनके विवाह तक की सभी प्रमुख घटनाओं का झांकी बिहार झारखंड और बंगाल के अलग-अलग कलाकारों के द्वारा प्रदर्शित की जाएंगी.

इस महोत्सव के संचालक अनंत लाल यादव और उनकी टीम के साथ जिले के यदुवंशी परिवारों और स्थानीय निवासियों द्वारा की जाती है. बता दें कि पिछले 32 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम ने स्थानीय धार्मिक और सांस्कृतिक जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान बनाया हुआ है.

यहां से आएंगे कलाकार
इस वर्ष, कलाकारों की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से, पटना के बजाय कोलकाता से पेशेवर और अनुभवी कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. इससे आयोजन की रंगत और भव्यता में और भी चार चांद लगने की उम्मीद है.

वहीं कृष्ण चेतना परिषद के सदस्य मनोहर सिंह ने Bharat.one को जानकारी देते हुए बताया की पिछले 7 दिनों से कार्यक्रम स्थल पर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं. टेंट की व्यवस्था के साथ ही, वॉटरप्रूफ टेंट का प्रबंध किया गया है, ताकि बारिश के बावजूद दर्शकों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े. इसके अलावा, 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई है. दो बीघा जमीन पर भी दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

शाम 7 बजे होगी पूजा अर्चना
इसके साथ जन्माष्टमी के दिन शाम 7 बजे भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की जाएगी. जो कि आधिकारिक रूप से महोत्सव की शुरुआत होगी . वहीं रात 12 बजे विशेष पूजा अर्चना के बाद, भगवान कृष्ण की प्रतिमा का विसर्जन भी कार्यक्रम का एक प्रमुख हिस्सा होगा. वहीं प्रतिमा गोड्डा के सबसे पुराने मूर्तिकार से पिछले 30 वर्षो से बनवाया जा रहा है. जो कि श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक होगी.

Hot this week

Topics

auspicious time of marriage april november december

Last Updated:April 19, 2025, 12:48 ISTअभी पिछले माह...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img