Tuesday, September 10, 2024
26 C
Surat

घर में कनखजूरा दिखना किस बात का है संकेत? क्या होना वाला है कोई अपशकुन, समझें इन शुभ-अशुभ संकेतों से


Kankhajura shubh ashubh sanket: अक्सर बारिश के मौसम में कनखजूरा काफी दिखाई देने लगते हैं. ये कभी आपके घर के टॉयलेट, बाथरूम तो कभी किचन के सिंक के नीचे पाइप और दीवरों पर चिपके नजर आ जाते हैं. कुछ लोग तो इसे देखकर ही दूर भाग जाते हैं. कई प्रजातियों के कनखजूरे होते हैं, जिनमें कुछ जहरीले भी होते हैं. इनके काटने से आपको जलन, खुजली, एलर्जी, लाल चकत्ते आदि हो सकते हैं. बारिश के दिनों में जगह-जगह पानी भरने से ये अधिक निकलते हैं. कुछ लोगों के मन में ये सवाल भी उठता है कि घर में कनखजूरा का आना या दिखना अशुभ होता है. क्या वाकई कनखजूरे का दिखना खराब होता है? जानते हैं यहां ज्योतिषाचार्य, न्यूमेरोलॉजिस्ट और एस्ट्रो वास्तु विशेषज्ञ डॉ. गौरव कुमार दीक्षित से…

घर या सपने में कनखजूरा देखना शुभ या अशुभ?

– जब आपके घर में या कहीं बाहर आपको कनखजूरा रेंगता हुआ या पड़ा हुआ दिख जाए तो इसका अर्थ शुभ होता है यानी आपके साथ कुछ अच्छा हो सकता है.

– इतना ही नहीं यदि किसी व्यक्ति को सपने में कनखजूरा दिखे तो इसका भी मतलब शुभ ही होता है. हो सकता है आप निकट भविष्य में निश्चित रूप से किसी परेशानी अथवा बड़े संकट से निकल सकते हैं.

– भविष्य में यदि आप किसी कार्य के लिए प्रयास कर रहे हैं तो निश्चित रूप से उसमें आपको बहुत अच्छी सफलता मिलने का संकेत है. यदि आप कोई नौकरी करते हैं तो आपको प्रमोशन का योग भी है.

– यदि सपने में आप मरा हुआ कनखजूरा देखते हैं तो यह एक संकट का अंदेशा है. यदि उस कनखजूरे को आप स्वयं मारते हैं और आप यदि किसी संकट में हैं तो आपको उससे मुक्ति मिलने वाली है.

-कनखजूरे को राहू के रूप में भी माना जाता है इसलिए यह शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के फल देता है.

-यदि आपको कनखजूरा घर की सीढ़ियों, टॉयलेट आदि में दिखाई दे जाए तो इसे अशुभ माना जाता है. यह आपकी कुंडली में ख़राब राहु का परिचायक है.

-वहीं, आपके घर के मंदिर में कनखजूरा दिखे तो इसे अशुभ नहीं, बल्कि अत्यंत शुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि आपको कोई गुड न्यूज मिलने वाली है. सुख-समृद्धि, धन-धान्य में बढ़ोतरी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: कान में घुस जाए कनखजूरा तो गलती से भी न करें ये चीज, जहर फैलने से पहले करें ये 6 काम, स्किन पर नहीं होगी एलर्जी, खुजली

Hot this week

पितृपक्ष में भूलकर भी न करें ये काम, अनजाने में पितरों को कर देंगे नाराज

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने...

Topics

पितृपक्ष में भूलकर भी न करें ये काम, अनजाने में पितरों को कर देंगे नाराज

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img