Tuesday, July 8, 2025
28 C
Surat

घर में रोज हो रहे झगड़े, आज ही ड्राइंग रूम में रख दें यह स्टैच्यू; बनते चले जाएंगे सारे बिगड़े काम



रांची. ड्राइंग रूम को सजाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते, बड़े-बड़े टीवी लगाते हैं, महंगा सोफा सेट लगाते हैं और एक से बढ़कर एक फूल पत्ती भी लगाते है्ं, ताकि ड्राइंग रूम से पॉजिटिव एनर्जी आए. लेकिन इन सभी के अलावा अगर आप एक स्टैच्यू ड्राइंग रूम के किसी भी दिशा में लगा लेते हैं तो आपके बिगड़े हुए काम भी बनते चले जायेंगे.

झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट ) ने Bharat.one को बताया कि ड्राइंग रूम में अगर आप दुधारू गाय का स्टैच्यू या फिर फोटो रखते हैं, तो यह काफी फायदेमंद होता है, क्योंकि यह सुख समृद्धि का प्रतीक होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

सकारात्मक ऊर्जा का वास
ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे बताते हैं कि दुधारू गाय सुख समृद्धि का प्रतीक होता है. यह सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होता है. अगर आपके घर में लड़ाई झगड़ा चल रहा है या यह सारी चीजें बहुत होती हैं या फिर कोई भी काम बनते बनते बिगड़ जाता है, तो ऐसे में आपको अपने ड्राइंग रूम के किसी भी कोने में रख सकते हैं. आप देखेंगे कि आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी आनी शुरू हो जाएगी.

इसे अलावा जब भी आप घर से बाहर जाते हैं तो एक बार इसे देखकर निकलें. इससे आपका मन शांत होगा और आप पॉजिटिवटी लेकर बाहर निकलेंगे, तो स्वाभाविक तौर पर आपका काम भी बनेगा और आप अंदर से भी अच्छा महसूस करेंगे, आपका मन भी शांत रहेगा.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img