Friday, June 20, 2025
31 C
Surat

घर में लगा है वास्तु दोष या बढ़ गया है तनाव, मुख्य द्वार पर लटका दें इस खास चीज की पोटली, फिर देखें कमाल!



हाइलाइट्स

घर में नकारात्मता अधिक है तो नमक की पोटली से यह दूर होने लगेगी. घर के वास्तु दोष के लिए भी नमक से किया गया उपाय कारगर होता है.

Vastu Tips For Prosperity and Money : दुनिया में बहुत कम लोग ही ऐसे होते हैं जो पैसे को अहमियत नहीं देते. ज्यादातर लोग धन की ओर आकर्षित होते हैं और पैसे कमाने के लिए घर से बाहर निकलते हैं. इसका कारण है स्वयं को और अपने परिवार को सुख सुविधाओं की उपल​ब्ध कराना, जो कि पैसे से आती हैं. लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि आपके घर में पैसों की समस्या उत्पन्न हो जाती है और आप चाहकर भी कुछ नहीं कर पाते. कई उपायों को आजमाने के लिए बावजूद आपके घर की खुशियों में आग लगने लगती है.

यदि आपके घर का माहौल भी कुछ ऐसा ही है तो आप कुछ सरल चीजों को अपने घर के मुख्य गेट पर लगा सकते हैं, जिससे आपको लाभ मिलेगा. कौन सी है वो चीज और कैसे करना होगा वास्तु का ये उपाय? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

नमक की पोटली
आपने अपने घर में नमक रखा देखा होगा और इसका उपयोग खाने में भी खूब किया होगा. अब आपको करना सिर्फ ये है कि इसे एक पोटली में बांधकर अपने घर के मेन गेट पर लटका देना है. ऐसा करने से आपके घर में आने वाली नेगिटिव एनर्जी कम हो जाती है और शुक्र की स्थिति भी मजबूत होती है, जिससे पैसों से संबंधी परेशानियां कम होती हैं.

नमक की पोटली के लाभ
– यदि आपके घर में नकारात्मता अधिक है तो नमक की पोटली से यह दूर होने लगेगी.
– आपकी कुंडल में शुक्र कमजोर है तो इस स्थिति में भी नमक की पोटली वाला उपाय काम आता है.
– नमक की पोटली लटकाने से सिर्फ घर ही नहीं बल्कि आपकी जिंदगी में भी सकारात्मक बदलाव आता है.
– इस उपाय को करने से दांपत्य जीवन में भी शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
– यदि आपके घर में किसी प्रकार का वास्तु दोष है तो यह उपाय इससे भी निजात दिलाता है.

FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 18:09 IST

Hot this week

why monday comes after sunday ravivar ke baad somvar kyu aata hai know answer by dr sudhanshu trivedi | रविवार के बाद सोमवार ही...

सप्ताह में 7 दिन होते हैं. रविवार, सोमवार,...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img