देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one से कहा कि भगवान शिव के शिवलिंग को अपने घर में नहीं रख सकते हैं. वह शिवालय मे ही रहना चाहिए. लेकिन, उनके जो सबसे प्रियगण नंदी है. नंदी को अपने घर में रखने से वास्तु दोष समाप्त हो जाती है. घर मे नंदी की तस्वीर अवश्य लगाना चाहिए.