Friday, February 7, 2025
33 C
Surat

घुटने, कमर का भयानक दर्द देता है ये ग्रह, कुछ आसान उपाय कम कर सकते हैं पीड़ा, ज्‍योत‍िष से जानें


हर व्यक्ति किसी न किसी रोग से परेशान है, लेकिन कभी-कभी कुछ छोटी-छोटी समस्या भी जीवन में बड़ी परेशानी खड़ी कर देती हैं, आजकल घर घर में कमर का दर्द दल, घुटनों में दर्द आदि की समस्या बहुत आम हो गई है, जिसकी वजह से हजारों रुपये इसके इलाज में लोग खर्च कर रहे हैं. आज हम आपको इस समस्या के ज्योतिष कारण और उपाय बताने जा रहे हैं. इन्हें करके आप निश्चित रूप से पैसा और स्वास्थ्य का लाभ ले सकते हैं. कुंडली में शनि पीड़ित होने पर ही घुटनों के दर्द, कमर दर्द, गर्दन के दर्द, रीढ़ की हड्डी की समस्या, कोहनी और कंधो के जॉइंट्स में दर्द के जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं. अगर आपको जोड़ों में असहनीय दर्द हो रहा है तो आप तिल के तेल से मसाज कर सकते हैं. इससे वात दोष भी कम होता है.

यह भी पढ़ें :IAS Yog: जन्म कुंडली में मौजूद ये योग बनाते हैं आईएएस, क्या कहती आपकी कुंडली, किस ओर हैं संकेत, यहां समझिए

ज्योतिष के मुताबिक, शनि ग्रह कमर दर्द और जोड़ों के दर्द से जुड़ा माना जाता है:
1. कुंडली में शनि अगर छठे या आठवें भाव में हो, तो व्यक्ति को कमर और घुटनों के जोड़ों में दर्द हो सकता है.
2. शनि अगर नीच राशि (मेष) में हो, तो भी व्यक्ति को जोड़ों के दर्द की समस्या हो सकती है.
3. शनि का केतु और मंगल के साथ योग होना भी जोड़ों के दर्द की समस्या देता है.
4. शनि अगर सूर्य से पूरी तरह अस्त हो, तो भी जोड़ों के दर्द की समस्या रहती है.
5. शनि का अष्टमेश या षष्टेश के साथ होना भी जोड़ों के दर्द की समस्या देता है.
6. छठे भाव में पाप योग बनना कमर दर्द की समस्या देता है.

Mercury Effect: इस ग्रह की वजह से हो सकती स्किन और गले की बीमारी, व्यापार भी होता है चौपट, ज्योतिष से जानें उपाय

कमर या घुटनों के दर्द से बचने के लिए करें उपाय
प्रति दिन ॐ शं शनैश्चराय नमः का नियमित जाप करें. शनिवार के दिन मन्दिर में पीपल पर सरसो के तेल का दिया जलाएं और शाम के समय सरसो के तेल का परांठा कुत्ते को खिलाएं. इसके अलावा शुक्ल पक्ष के प्रथम शनिवार से शुरू कर कम से कम तीन शनिवार तक सिर से पैर तक काल धागा नापकर उसे जटा वाले नारियल पर लपेट लें और 11 बार रोगमुक्ति की मनोकामना बोलकर बहते जल में प्रवाहित करें. सात अनाज और काली वस्तुओ के साथ काले कपड़ों का दान करने से भी काफी आराम मिलेगा. इसके अलावा किसी कंस्ट्रक्शन साइट के मज़दूरों को चाय पिलाएं.

Hot this week

Youth expressed love with Thai flowers on Rose Day

Agency:Bharat.one RajasthanLast Updated:February 07, 2025, 18:15 ISTValentine Week:...

Topics

Youth expressed love with Thai flowers on Rose Day

Agency:Bharat.one RajasthanLast Updated:February 07, 2025, 18:15 ISTValentine Week:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img