Sunday, November 9, 2025
18 C
Surat

चमत्कारी पर्वत! इसके दर्शन मात्र से पूरी हो सकती है मनोकामनाएं, जानें इसके पीछे की कहानी


चित्रकूट: अभी तक आप ने बहुत से पहाड़ों और पर्वतों को देखा होगा. आज के दौर में लोग इन पहाड़ों पर जाना भी पसंद करते है. ऐसे में आज हम एक ऐसे चमत्कारी पर्वत के बारे में आप को बताने जा रहे हैं. जिसको सच्चे मन से निहारने मात्र से ही लोगों का कष्ट दूर हो जाता है. यहां लोगो की मांगी हर मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती है.

पर्वत को निहारने से पूरी होती है मनोकामना
हम बात कर रहे हैं, धर्म नगरी चित्रकूट की. जहां प्रभु श्री राम ने अपने वनवास काल के साढ़े ग्यारह साल यहां व्यतीत किए थे. ऐसे ने उनका अधिकतर समय इस परिक्रमा मार्ग में स्थित पर्वत पर व्यतीत होता था.

अगर इस कामदगिरि पर्वत की मान्यता की बात करें तो इस पर्वत में आज भी प्रभु श्री राम का वास है. माना जाता है कि इस पर्वत को सच्चे मन से देखने पर ही भक्तों के सारे कष्ट और मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. इस पर्वत के दर्शन के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं और कामतानाथ पहुंचकर इस पर्वत के दर्शन करते हैं.

महंत ने दी जानकारी
चित्रकूट के महंत दिव्य जीवन दास महराज ने बताया कि यह पर्वत प्रभु श्री राम की अद्भुत कृपा से कामतानाथ की कामनाओं को प्रदान करने के लिए है. इनके अवलोकन मात्र से ही जो व्यक्ति के पाप व संताप होते हैं. वह नष्ट हो जाते हैं और उनकी इच्छाओं की संपूर्ण पूर्ति भी कामतानाथ पर्वत करते हैं.

धनुषाकार दिखता है यह पर्वत
उन्होंने बताया कि इस पर्वत में भगवान श्री राम ने भी काफी दिनों तक निवास किया था. आज भी इस पर्वत के दर्शन के लिए भक्त देश के कोने-कोने से आते हैं और अपनी इच्छा की पूर्ति के लिए इस कामदगिरि पर्वत के दर्शन पूजन करते हैं. माना जाता है कि भगवान श्री राम का आज भी इस पर्वत पर आशीर्वाद है, इसलिए यह पर्वत धनुषाकार भी दिखता है.

Hot this week

जब तनाव हो… तो दिमाग को सुकून देने के लिए सुने राधा नाम जाप, चुटकियों में मन हो जाएगा हल्का

https://www.youtube.com/watch?v=xPYyYizjaHA आजकल की भागदौड़ ने इंसान को इंसान नहीं,...

Topics

winter care for babies। ठंड से बच्चे को बचाने के उपाय

Winter Care For Babies: सर्दी का मौसम आते...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img