Agency:Bharat.one Uttar Pradesh
Last Updated:
Mahashivratri 2025: इस बार महाशिवरात्रि पर्व 26 फरवरी को मनाया जाएगा. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. इस शुभ मुहूर्त में पूजा करेंगे तो विशेष फल मिलेगा. अयोध्या के ज्योतिषी ने साझा की जरूरी…और पढ़ें

महाशिवरात्रि
हाइलाइट्स
- महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी.
- पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 6:19 से रात 9:26 बजे तक.
- शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र चढ़ाने से विशेष फल मिलेगा.
अयोध्या. सनातन धर्म में शिवरात्रि का विशेष महत्व है. यह पर्व हर वर्ष फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन भगवान शंकर और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है और भक्त उपवास रखते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन भगवान शिव की आराधना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
इस तारीख को मनायी जाएगी शिवरात्रि
अयोध्या के ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम के अनुसार, इस वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को मनाया जाएगा. फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि 26 फरवरी को सुबह 11:08 बजे से शुरू होकर 27 फरवरी को सुबह 8:54 बजे खत्म होगी. ऐसे में महाशिवरात्रि व्रत और पूजा 26 फरवरी को ही की जाएगी. इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 6:19 बजे से रात 9:26 बजे तक रहेगा.
शुभ मुहूर्त क्या है
इस दिन सूर्योदय सुबह 6:49 बजे होगा और सूर्यास्त शाम 6:19 बजे होगा. ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5:09 से 5:59 बजे तक रहेगा, जबकि विजय मुहूर्त दोपहर 2:29 से 3:15 बजे तक रहेगा. गोधूलि मुहूर्त शाम 6:00 से 6:42 बजे तक रहेगा, वहीं निशिता मुहूर्त रात 12:09 से 12:59 बजे तक रहेगा.
धार्मिक मान्यता के अनुसार, महाशिवरात्रि पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं. इस दिन शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा, भांग और शहद चढ़ाने से विशेष फल मिलता है. भक्तों को इस दिन व्रत रखकर शिव मंत्रों का जाप और रुद्राभिषेक करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है.
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
February 04, 2025, 09:52 IST
मनचाहा जीवन साथी चाहिए तो शुभ मुहूर्त में करें शिवरात्रि की पूजा, बनेगी जोड़ी!
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.