विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के भक्त पूरे दुनिया में हैं. जन्माष्टमी के एक दिन पहले श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान को बैंगलुरू से पधारे भक्त श्री धीरेंद्र साख्या द्वारा भगवान श्री महाकालेश्वर को मंदिर के पुजारी श्री आकाश राजेश पुजारी की प्रेरणा से 1 नग चांदी का मुकुट भेंट किये गये. जिनका कुल वजन लगभग 3246.00 ग्राम है.( रिपोट – शुभम मरमट )
