देवघर. हर साल जन्माष्टमी भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. इस साल 26 अगस्त को जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म चंद्रदय के बाद हुआ था, इसलिए उनका जन्मोत्सव या फिर पूजा आराधना चंद्रदय के बाद ही करना चाहिए. जन्माष्टमी के दिन भगवान से कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की पूजा आराधना की जाती है. इस साल जन्माष्टमी के दिन दुर्लभ योग बन रहे हैं. जिससे तीन राशियों की किस्मत चमकने वाली है.
क्या बन रहे है योग
ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल जानकारी देते हैं कि पर युग में भगवान श्री कृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र हुआ था और उस समय चंद्रमा वृषभ राशि में विराजमान थे. इस साल के जन्माष्टमी के दिन भी ऐसा ही कुछ संयोग बनने जा रहा है. इसके साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग, गजकेसरी योग और शश राजयोग का भी निर्माण हो रहा है. यह सभी योग तीन राशियों की किस्मत चमकाने वाली है. वह तीन राशि है मेष कर्क और धनु.
रुका हुआ कार्य होगा, धन लाभ योग
मेष राशि के ऊपर भगवान श्री कृष्ण की कृपा बरसाने वाली है. आर्थिक समस्या समाप्त होने वाली है. धन का लाभ होने वाला है. अभी रुके हुए कार्य पूर्ण होने वाले हैं. छात्रों को पढ़ाई में मन लगेगा. करियर कारोबार में वृद्धि होने वाली है. अध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.
शेयर बाजार से होगा मुनाफा
कर्क राशि जातक के ऊपर भगवान श्री कृष्ण की कृपा होने वाली है. नए-नए स्रोत बनने वाले हैं. मार्केट में फंसा हुआ धन प्राप्त हो सकता है. अगर आप शेयर बाजार में धन लगाते हैं तो आपके लिए मुनाफा का योग बन रहा है.वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगी. स्वास्थ्य संबंधी समस्या समाप्त होने वाली है. पिता के सहयोग से कोई महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण हो सकता है.
नौकरी में बन रहा है प्रमोशन का योग
धनु राशि जातक के ऊपर श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त होने वाला है. करियर कारोबार में वृद्धि होने वाली है. किसी पुराने मित्र से मिलने का भी योग बन रहा है. नौकरी में प्रमोशन का भी योग बन रहा है. कार्य के सिलसिले से लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. वह यात्रा आपके लिए लाभप्रद रहने वाला है. परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहने वाला है. आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ने वाली है.
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 12:58 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.