- January 25, 2025, 09:40 IST
- dharm NEWS18HINDI
बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी महामंडलेश्वर बन गई हैं. अब उनको महामंडलेश्वर ममता नंद गिरि के नाम से जाना जाएगा. ममता कुलकर्णी के पिंडदान करने और महामंडलेश्वर बनने के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोग ये जानने को उत्सुक हो गए कि आखिर ये महामंडलेश्वर क्या चीज है. लोग कैसे महामंडलेश्वर बन जाते हैं? महामंडलेश्वर बनने के लिए पिंडदान क्यों करना पड़ता है और इसकी पूरी प्रक्रिया क्या है? आइए वीडियो में इन सब चीजों को जानते हैं.