हरिद्वार. हर व्यक्ति खुद का जीवन देवताओं के जैसा जीना चाहता हैं. हिंदू धार्मिक ग्रंथ जैसे वेद, पुराण, उपनिषदों में देवताओं के जीवन का वर्णन किया गया है. मनुष्य पूजा-पाठ व्रत आदि इसलिए भी करता है क्योंकि वह अपना जीवन देवताओं के समान बनाना चाहता हैं. देवताओं का जीवन बहुत ही सुखमय और सरल होता है. जिनपर भगवान की असीम कृपा सदैव बनी रहती हैं. शास्त्रों में देवताओं के समान जीवन बनाने को लेकर बहुत सी विधियां बताई गई हैं. यदि व्यक्ति शास्त्रों में बताई गई विधि का पालन करता है तो उसका जीवन देवताओं के समान हो जाता है और भगवान की कृपा उनलोगों पर सदैव बनी रहती है.
हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री ने Bharat.one को बताया कि धार्मिक ग्रंथों में देवताओं के समान जीवन जीने के लिए उपाय बताए गए हैं. इसमें प्रमुख उपाय निम्न हैं:
देव तुल्य हो जाएगा जीवन
पंडित श्रीधर शास्त्री ने बताया कि धार्मिक ग्रंथों के अनुसार ऐसे व्यक्ति पर भगवान की कृपा और आशीर्वाद हमेशा बनी रहती है और उसके जीवन में कभी दुख या कष्ट नहीं आते हैं. यदि व्यक्ति इन सभी बातों को अपने जीवन में धारण करता है तो उसे परमात्मा की अनुभूति का एहसास होगा. शास्त्रों में ऐसे व्यक्ति को देव तुल्य यानी देवताओं के समान बताया गया है.
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 16:35 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.