छोटे से गांव सावंतगढ़ में स्थित दक्षिण मुखी मूंछ वाले बालाजी का यह मुख्य मंदिर है. मंदिर के नाम लगभग 70 बीघा जमीन है. मुख्य गर्भगृह के चारों ओर सुंदर कांच की निकासी नजर आती है, जो बेजोड़ कला का नमूना है. हनुमान जयंती पर मंदिर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.