पंढरपुर: दही हांडी के मौके पर पूरे राज्य में उत्साह का माहौल है, लेकिन दही हांडी के नाम पर विठ्ठला के दरवाजे पीटे जा रहे हैं. गोपालकृष्ण मंदिर के सामने महिलाओं ने नगर परिक्रमा रोककर नृत्य करना
शुरू कर दिया. पैलवाना के दहीहांडी उत्सव के दौरान महिलाओं ने प्राचीन गोपालकृष्ण मंदिर के सामने डीजे के साथ खूब डांस किया.
गोकुलअष्टमी के मौके पर किया अशलील डांस
गोकुल अष्टमी के अवसर पर महिलाओं ने शहर में घूम रहे नागरिकों का रास्ता रोककर अश्लील डांसकिया है.शहर चक्कर लगाने की सैकड़ों साल पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए युवाओं ने विट्ठल शहर पर धावा बोल दिया है. इसके बाद पलावाना के दही हांडी उत्सव आयोजक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है.
पंढरपुर में मंदिर के पास किया अशलील डांस
पंढरपुर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित दही हांडी उत्सव में लोगों ने अश्लील गानों पर डांस किया. पंढरपुर राज्य का एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है, जबकि पंढरपुर के एकमात्र गोपालकृष्ण मंदिर के सामने वारकरी भक्तों द्वारा अश्लील नृत्य और गायन किया जा रहा है.
दही हांडी कार्यक्रम
दही हांडी कार्यक्रम के कारण गोकुल अष्टमी के अवसर पर पंढरपुर में पारंपरिक नगर प्रदक्षिणा का आयोजन नहीं किया गया. सामाजिक दायित्वों को त्यागकर दही हांडी उत्सव में चल रहे गोरखधंधे पर आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है. नागरिक यह भावना व्यक्त कर रहे हैं कि दही हांडी जैसे उत्सव कार्यक्रम सामाजिक संदेश के माध्यम से किये जाने चाहिए.
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 17:18 IST