Thursday, April 24, 2025
27.8 C
Surat

दिन के अनुसार लगाएं 7 रंगों का तिलक, सोमवार को मानसिक शांति के लिए चंदन से करें टीका, हर समस्या होगी दूर


हाइलाइट्स

पूजा या धार्मिक अनुष्ठान में माथे पर तिलक जरूर लगाया जाता है.इसके क्या नियम हैं और किस दिन कौनसे रंग का तिलक लगाना चाहिए?

Apply Tilak Day Wise : हिन्दू धर्म में तिलक लगाने का बड़ा महत्व बताया गया है. यह शुभता का प्रतीक माना जाता है और किसी भी शुभ कार्य से पहले तिलक लगाने का विधान है. जब भी घर में पूजा होती है या कोई धार्मिक अनुष्ठान होता है माथे पर तिलक जरूर लगाया जाता है लेकिन, क्या आप जानते हैं तिलक लगाने का महत्व क्या होता है? इसके क्या नियम हैं और किस दिन कौनसे रंग का तिलक लगाना चाहिए? यदि नहीं तो आइएजानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

तिलक लगाने का महत्व
हिन्दू धर्म में तिलक लगाने को लेकर मान्यता है कि इससे सकारात्मक प्रवाह बना रहता है. इससे आपके मन में अच्छे विचार आते हैं. तिलक लगाना सम्मान का सूचक है और इसे लगाने से आप अशुभ ग्रहों के प्रभाव को भी कम कर सकते हैं. इसके अलावा यह भी माना जाता है कि तिलक लगाने से आपका यश बढ़ता है.

वार के अनुसार लगाएं तिलक
1. सोमवार का दिन महादेव को स​मर्पित माना जाता है. इस दिन आप सफेद चंदन का तिलक लगाएंगे तो मन शांत रहेगा.
2. मंगलवार का दिन हनुमान जी के लिए खास माना जाता है और आप इस दिन चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर माथे पर तिलक लगाएं.

3. बुधवार का दिन प्रथम पूज्य भगवान गणेश को समर्पित है और इस दिन आपको सूखे सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए. इससे आप पर बप्पा की कृपा बरसेगी.
4. गुरुवार का दिन भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा के लिए विशेष माना गया है और पीला रंग शुभ माना जाता है. ऐसे में आप इस दिन पीला चंदन या हल्दी का तिलक लगाएं.

5. शुक्रवार के दिल को धन की देवी लक्ष्मी की आराधना के लिए शुभ माना जाता है. लाल चंदन या कुमकुम माता को प्रिय है. ऐसे में आप कुमकुम का तिलक जरूर लगाएं.
6. शनिवार, जैसा कि नाम से स्पष्ट होता है कि शनि देव का प्रिय दिन है. इस दिन आपको
भस्म का तिलक लगाना चाहिए.
7. रविवार का दिन भगवान सूर्य की आराधना के लिए खास माना गया है. इस दिन आप यदि लाल चंदन का तिलक अपने माथे पर लगाते हैं तो आपके मान-सम्मान में वृद्धि होती है.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img