02
वहीं पुरानी दिल्ली की कश्मीरी गेट में भी कश्मीरी दुर्गा पूजा समिति दिल्ली में सबसे पुरानी समिति है, जो दुर्गा पूजा का पंडाल बनाती है, यहां 1910 से ही दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. अगर आप दिल्ली में हैं, तो यह भव्य दुर्गा पंडाल आपको जरूर देखना चाहिए, क्योंकि यहां हर साल अलग-अलग थीम पर पंडाल सजाया जाता है और माता रानी की सुंदर प्रतिमा रखी जाती है. वहीं इसकी लोकेशन की बात करें तो नजदीकी मेट्रो स्टेशन कश्मीरी गेट है.