Sunday, November 10, 2024
24 C
Surat

दिवाली पूजा के बाद लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति का क्या करें? सैकड़ो लोगों में होती है कन्फ्यूजन, पंडित जी से जानें सच्चाई


Vastu tips for after diwali: दीपों का महापर्व दिवाली इसबार 31 अक्टूबर दिन गुरुवार को धूमधाम से मनाई जाएगी. इस दिन मां लक्ष्मी-गणेश की पूजा का विधान है. इसलिए लोग लक्ष्मी-गणेश की नई फोटो या प्रतिमा खरीदकर लाते हैं और पूजन करते हैं. इसके बाद उन मूर्तियों को कहीं भी उठाकर रख देते हैं. लेकिन ऐसा करना गलत है. आपको बता दूं कि, ऐसा करने वाले जातकों को नुकसान हो सकता है. घर से मां लक्ष्मी जा सकती हैं, जिससे आप धन संकट में भी पड़ सकते हैं. अब सवाल है कि आखिर दिवाली पूजन के बाद गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति का क्या करें? किन उपायों से लाभ होगा? कौन से उपाय करने से बचें? इस सवालों के बारे में Bharat.one को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

दिवाली के बाद गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति के खास उपाय

पूजाघर में स्थापित करें: ज्‍योतिषाचार्य के मुताबिक, गणेश-लक्ष्‍मी की नई मूर्तियां आने के बाद एक चौकी पर कपड़ा बिछाकर उनकी पूजा करें. भाई दूज के बाद नई मूर्तियों को चौकी पर से हटाएं. इसके बाद पूजा घर में रखीं पुरानी मूर्तियों की ओर मुंह करके श्रद्धा पूर्वक प्रार्थना करें. फिर पुरानी मूर्तियों की रोली अक्षत, खील-बताशे, पुष्‍प, मिष्‍ठान वगैरह चढ़ाकर पूजा-आरती करें. इसके बाद नई मूर्ति को वहां रख दें और पुरानी मूर्ति को पूजा स्‍थान से हटा दें.

नदी में विसर्जित करें: किसी धातु की मूर्ति को छोड़कर यदि लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति मिट्टी की है, तो उसे लाल कपड़े में लपेटकर नदी में विसर्जित करें. यदि आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो इन्हें आप घर पर ही किसी शुद्ध पात्र में जल भरकर उसमें मूर्तियों को गला सकते हैं. ऐसा करने से आप पाप के भागीदार नहीं बनेंगे. साथ ही जीवन में लाभ होने लगेगा. हालांकि, ध्यान रखें कि मूर्तियों को इधर-उधर न रखें और न ही गंदे पानी या गंदे स्थान पर फेकें.

धातु की मूर्ति तिजोरी में रखें: यदि आप इस दिवाली पूजन के लिए लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति चांदी, सोने या पीतल की लाए हैं तो इनका आप घर की तिजोरी में रख सकते हैं. हालांकि, इसको तिजोरी में रखने से पहले मूर्ति को गंगाजल से स्नान कराएं. इसके बाद इन्हें पुनः मंदिर या तिजोरी में स्थापित करें. ध्यान रहे कि इस दौरान विधि-विधान से पूजन के साथ आरती जरूर करें. ऐसा करने से आपको पूजा का लाभ मिलेगा. मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा और बिगड़े काम बनने लगेंगे.

ये उपाय न करें: दिवाली पूजन के बाद कई लोग लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों को पेड़ के नीचे रख देते हैं. यदि आप भी ऐसा करते हैं तो बिल्कुल गलत कर रहे हैं. माना जाता है कि लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति को पेड़ के नीचे रखने से व्यक्ति कई परेशानियों में पड़ सकता है. मां लक्ष्मी घर से मुंह फेर लेंगी. इसके साथ ही आपकी पूजा निष्फल हो सकती है.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img