Sun Temple Aurangabad: बिहार के औरंगाबाद जिले के देव में स्थित भगवान सूर्य का पश्चिमाभिमुख सूर्य मंदिर में चार दिवसीय छठ महापर्व को लेकर हर साल लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. यहां भगवान सूर्य त्रिदेव रूप में विराजमान हैं. देवताओं की माता अदिति ने भगवान सूर्य को इस मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित किया था. राज्य सरकार ने देव छठ मेला को साल राजकीय मेला का दर्जा दिया है.
