Sunday, November 16, 2025
23 C
Surat

धनतेरस के दिन जरूर लगाएं ये खास पौधा, दरिद्रता के साथ रोगों से भी मिलेगी मुक्ति, कभी नहीं होगी धन की कमी!


हाइलाइट्स

धनतेरस पर लक्ष्मी और कुबेर देव की पूजा भी साथ में की जाती है. इस दिन सोना-चांदी, बर्तन आदि की खरीददारी करना शुभ माना गया है.

Dhanteras 2024 Upay: हिन्दू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन धनतेरस का पर्व मनाया जाता है, जो इस बार 29 अक्टूबर, दिन मंगलवार को पड़ रहा है. इस​ दिन भगवान धनवंतरी की पूजा की जाती है. इसके अलावा माता लक्ष्मी और कुबेर देव की पूजा भी साथ में की जाती है. माना जाता है कि, इससे धन और स्वास्थ्य में वृद्धि होती है. इसके अलावा इस दिन सोना-चांदी, बर्तन आदि की खरीददारी करना शुभ माना गया है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन जिस चीज की खरीददारी की जाती है वह आपको बरकत देती है. वहीं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा कहते हैं कि, धनतेरस के दिन आपको एक विशेष पौधा घर में लगाना चाहिए जो आपके घर से ना सिर्फ दरिद्रता को दूर करेगा, बल्कि आपको रोगों से भी ​मुक्ति दिलाएगा. कौन सा है ये पौधा? आइए जानते हैं.

दूर करेगा घर से यह दोष
धनतेरस पर खास तौर पर देवी लक्ष्मी के भाई कुबेर देव की पूजा की जाती है. ऐसे में इस दिन आप उनका प्रिय कुबेराक्षी का पौधा घर में लगाएं. यह घर में धन बाधित करने वाले सभी प्रकार के दोषों को दूर करता है.

दरिद्रता को दूर करता है
शास्त्रों के अनुसार, यदि घर में दरिद्रता का वास है तो कुबेराक्षी का पौधा उसे भी दूर करने का काम करता है. साथ ही आप आर्थिक परेशानियों से घिरे हुए हैं और आपका धन कहीं अटका हुआ है तो यह पौधा इन परेशानियों को भी दूर करता है और धन के नए मार्ग खोलता है.

स्वास्थ्य में भी वृद्धि करता है
घर में कोई बीमार है या बार-बार बीमारी आती है तो आपको धनतेरस के दिन कुबेराक्षी का पौधा जरूर लगाना चाहिए क्योंकि, यह पौधा स्वास्थ्य में वृद्धि करता है और यदि किसी ग्रह दोष के कारण बार-बार बीमारियां घर में आ रही हैं तो उनका निवारण भी करता है.

Hot this week

कृष्ण योगेश्वर द्वादशी पर सुनें ये भजन और मंत्र, पूरा दिन रहेगा शुभ फलदायी! – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=7_9KzJpWiPA Krishna Yogeshwara Dwadashi 2025: कृष्ण योगेश्वर द्वादशी आज...

Topics

कृष्ण योगेश्वर द्वादशी पर सुनें ये भजन और मंत्र, पूरा दिन रहेगा शुभ फलदायी! – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=7_9KzJpWiPA Krishna Yogeshwara Dwadashi 2025: कृष्ण योगेश्वर द्वादशी आज...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img