Last Updated:
Khandwa News : खंडवा जिले में फिरोज नाम के मुस्लिम युवक ने सनातन धर्म अपनाकर अपना नाम राहुल रखा. महादेवगढ़ मंदिर में विधि-विधान से शुद्धिकरण और पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने हिंदू धर्म अपनाया. राहुल ने बताया कि बजरंगबली और खाटू श्याम जी के प्रति श्रद्धा…और पढ़ें
खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में देखने को मिला है एक दिलचस्प मामला देखने को मिला है. यहां फिरोज नाम के मुस्लिम युवक ने सनातन धर्म अपनाते हुए अपना नाम राहुल रख लिया. महादेवगढ़ के दुबे कॉलोनी निवासी फिरोज पिता अकरम ने इस्लाम त्यागकर बुधवार को विधि-विधान से हिंदू धर्म अपनाया.
यह कोई पहला या दूसरा मामला नहीं है. खंडवा जिले में पिछले दो सालों में यह 22वां मामला है, जब किसी मुस्लिम व्यक्ति ने सनातन धर्म अपनाया है. फिरोज ने महादेवगढ़ मंदिर में पंडित अश्विन खेड़े की उपस्थिति में पूजन-अर्चन और शुद्धिकरण के बाद हिंदू धर्म अपनाया.
बजरंगबली के भक्त हैं फिरोज
फिरोज, जो अब राहुल बन चुके हैं, ने बताया कि बजरंगबली और खाटू श्याम जी उनके सपने में आते थे. उन्होंने कहा, “मेरे मन में 14 साल से सनातन धर्म के प्रति श्रद्धा थी. हिंदू धर्म के लोगों से लगाव था. मैंने धर्म परिवर्तन नहीं किया, बल्कि यह मेरी घर वापसी है.” उन्होंने बताया कि पं. अश्विन खेड़े से संपर्क के बाद उन्होंने धर्म परिवर्तन का निर्णय लिया.
विधि-विधान से कराया शुद्धिकरण
महादेवगढ़ मंदिर में बुधवार को पंडित अश्विन खेड़े ने गाय के गोबर, गोमूत्र और 10 प्रकार के द्रव्य से फिरोज का शुद्धिकरण कराया. इसके बाद उनका मुंडन कराया गया और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्नान करवाकर भगवा वस्त्र पहनाए गए. पूजा के बाद राहुल ने प्रायश्चित हवन किया और भगवान शिव का जलाभिषेक भी किया.
राहुल ने कहा कि भगवान शिव और खाटू श्याम जी के प्रति उनकी गहरी श्रद्धा है. सनातन धर्म अपनाकर उन्हें आत्मिक शांति और संतोष का अनुभव हो रहा है. महादेवगढ़ में इस तरह की घटनाएं हिंदू धर्म की उदारता और उसकी ओर लोगों के बढ़ते आकर्षण को दर्शाती हैं.