ओम प्रयास/हरिद्वार. हिंदू धर्म में देवी मां की पूजा करने से सभी मनोरथ सिद्ध हो जाते हैं. देवी मां यदि प्रसन्न हो जाए, तो सभी मनोकामनाएं पूरी करने के साथ जीवन में आई सभी परेशानियां, दुख, कष्ट दूर कर देती हैं. देवी मां के निमित्त साल 2024 में नवरात्रों की शुरुआत 3 अक्टूबर से हो रही है. इस साल होने वाले शारदीय नवरात्रि में बेहद ही शुभ संयोग बन रहा है. पंचांग के अनुसार नवरात्रों में अष्टमी युक्त नवमी और नवमी युक्त दसवीं आ रही है, यानी एक ही दिन अष्टमी और नवमी का समय रहेगा तो वहीं 12 अक्टूबर को नवमी और दसवीं मनाई जाएगी.
वेदों, पुराणों, शास्त्रों के अनुसार कोई भी पर्व पर पूजा, अर्चना, व्रत आदि करने के लिए उदिया तिथि को श्रेष्ठ बताया गया है. उदिया तिथि में किए गए धार्मिक कार्य से व्यक्ति को उसका संपूर्ण फल प्राप्त होता है. देवी मां के जो भक्त अष्टमी को कन्या पूजन करते हैं, उनके लिए पंचांग में अलग समय का विधान बताया गया है और नवमी को कन्या पूजन करने वालो के लिए अलग समय का विधान है.
धार्मिक ग्रंथो में अष्टमी और नवमी का पूजन किस दिन करना श्रेष्ठ होगा. इसकी अधिक जानकारी Bharat.one को देते हुए हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि हिंदू धर्म में उदया तिथि को सर्वश्रेष्ठ बताया गया है. यदि किसी पर्व की शुरुआत दोपहर से होती है और अंग्रेजी कैलेंडर के अगले दिन तक उसका समय होता है, तो उदया तिथि में ही उसको मनाने से श्रेष्ठ फल प्राप्त होता है. साल 2024 में नवरात्रों की शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी. इस बार नवरात्रों में अष्टमी युक्त नवमी और नवमी युक्त दशमी मनाई जाएगी. जो भक्त अष्टमी पूजन करते हैं, उनके लिए 11 अक्टूबर का दिन सर्वश्रेष्ठ है. तो वहीं नवमी पर कन्या पूजन करने के लिए 12 अक्टूबर का दिन सर्वश्रेष्ठ होगा.
पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि 11 अक्टूबर की दोपहर से नवमी प्रारंभ हो जाएगी और 12 अक्टूबर को सुबह 10:57 मिनट तक नवमी का समय है, इसलिए जो भक्त नवमी पर कन्या पूजन करेंगे वह समय का ध्यान रखते हुए 10:57 तक अपने सभी कार्य पूरे करके कन्या पूजन भी कर लें. इस समय के बाद दसवीं तिथि का आगमन हो जाएगा. नवमी पूजन करने वालों के लिए 12 अक्टूबर का समय शुभ है. इस दौरान समय का ध्यान रखते हुए जो भक्त नवमी पर कन्या पूजन, हवन, पूजा पाठ आदि करेंगे उन पर देवी मां दुर्गा की असीम कृपा बनी रहेगी और उनके सभी मनोरथ, मनोकामनाएं पूर्ण होगी.
Note: नवरात्रि के दिन कन्या पूजन करने के समय को लेकर आप हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री से उनके फोन नंबर 9557125411, 9997509443 पर संपर्क करके पूरी जानकारी ले सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 14:14 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.