Last Updated:
Navratri 2025 tips : जो आर्थिक, शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान हैं और बड़े तप नहीं कर सकते हैं, ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से वो लोग अगर ऐसे उपाय कर लें तो हर तरह के ग्रह दोषों से मुक्ति मिल जाएगी.

नवरात्रि के इन दिनों में लौंग का यह नुस्खा बदल देगा आपकी जिंदगी
हाइलाइट्स
- नवरात्रि पर लौंग का उपयोग आर्थिक तंगी दूर करेगा.
- दुर्गा सप्तशती का 11 पाठ और लौंग जलाने से ग्रह दोषों से मुक्ति मिलेगी.
- हवन में लौंग चढ़ाने से घर में धन और सुख-शांति आएगी.
देहरादून. चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू होने वाली है. इस दौरान नौ दिनों तक दुर्गा मां के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाएगी. पूजा के लिए कई चीजों का उपयोग किया जाता है. इनमें से एक लौंग भी है. लौंग के दीपक से मां दुर्गा की आरती करना भी बहुत शुभ माना जाता है. जिस लौंग का उपयोग आप अपने घर में मसाले के रूप में करते हैं वो आपकी कई सारी परेशानियों को दूर कर घर में सुख समृद्धि का कारण बन सकता है. हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिससे आप अपने जीवन को बदल सकते हैं. देहरादून के रहने वाले ज्योतिषाचार्य योगेश कुकरेती Bharat.one से कहते हैं कि नवरात्रि पर सभी लोगों को पूजा-अर्चना करनी चाहिए. खासकर उन लोगों को जो आर्थिक, शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान हैं. जो लोग बड़े तप नहीं कर सकते हैं, वो नवरात्रि पर छोटे-छोटे उपाय कर सकते हैं. इन उपायों में लौंग का यूज सबसे अच्छा माना गया है. जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं या घर में तंगी आ रही है तो मां भगवती की पूजा के दौरान दो लौंग अर्पित करें.
इन दोषों से मिलती है मुक्ति
ज्योतिषाचार्य योगेश कुकरेती के अनुसार, नवरात्रि के दौरान दुर्गा सप्तशती का 11 पाठ करना चाहिए. 11 लौंग के दाने लेकर एक पाठ होने के बाद एक को जला दें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसे उपाय करने पर हर प्रकार के ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है. नवरात्रि के दौरान सात लौंग लेकर उसे एक लाल कपड़े में लपेट कर घर की पूर्व दिशा में टांग देना चाहिए. नौ दिनों के बाद दशमी तिथि को इस पोटली को किसी भी पवित्र नदी में बहा देें. ऐसा करने पर सौभाग्य की प्राप्ति होगी औऱ आर्थिक तंगी दूर होगी.
गुलाब के साथ चढ़ाएं
अष्टमी या नवमी तिथि पर जब हवन करें तो उसमें आहुति के रूप में लौंग को अवश्य चढ़ाएं. ऐसा करने से घर में धन बरसेगा और घर का क्लेश भी दूर होगा. सुख शांति आएगी. नवरात्रि में माता लक्ष्मी को गुलाब का फूल और एक जोड़ा लौंग अर्पित करना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मां लक्ष्मी को गुलाब और लौंग अर्पित करने से घर मे धन की कमी नहीं होती है.