मिर्जापुर: नवरात्रि के दौरान मां विंध्यवासिनी धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिसमें देश-विदेश से लाखों भक्त दर्शन के लिए आते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं. अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन के साथ अस्थाई टिकट काउंटर और यात्रियों की सुविधा के लिए अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी, जिसमें ठहरने की सुविधा और शुद्ध पेयजल भी शामिल हैं.
शारदीय नवरात्रि का आयोजन 3 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक होगा, जिसमें अनुमानित 15 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे. मुख्य रूप से बिहार और झारखंड से अधिकतर भक्त मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए आते हैं. रेलवे ने भक्तों की सुविधा के लिए 11 ट्रेनों के अस्थाई ठहराव और पांच अतिरिक्त अनारक्षित टिकट काउंटर के साथ एक पूछताछ केंद्र की स्थापना का निर्णय लिया है.
FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 14:35 IST