Monday, February 17, 2025
23.5 C
Surat

नागौर का 300 साल पुराना गंगा माता मंदिर: इतिहास और चमत्कार


Agency:Bharat.one Rajasthan

Last Updated:

नागौर के मिंडा गांव में 300 साल पुराना गंगा माता का भव्य मंदिर है, जिसे सज्जन कंवर ने विजय की याद में बनवाया था. मंदिर में गंगा माता, रघुनाथ जी और राधा रानी की मूर्तियां हैं.

X

गंगा

गंगा माता का मंदिर 

हाइलाइट्स

  • नागौर के मिंडा गांव में 300 साल पुराना गंगा माता का मंदिर है.
  • सज्जन कंवर ने विजय की याद में गंगा माता का मंदिर बनवाया.
  • मंदिर में गंगा माता, रघुनाथ जी और राधा रानी की मूर्तियां हैं.

नागौर. राजस्थान का नागौर जिला अपने आप में कई विरासतों का इतिहास संजोए हुए है. ऐसा ही अनोखा गंगा माता का मंदिर है, जिसे विजय स्तंभ के तहत जीत की याद में बनाया गया था. नागौर-कुचामन क्षेत्र के नावां के निकटवर्ती मिंडा गांव में 300 साल पुराना गंगा माता का भव्य मंदिर स्थित है. मंदिर की बनावट बहुत ऐतिहासिक और विशेष है. मंदिर में बने गुंबज अपनी वास्तुकला को प्रकट करते हैं. दूरदराज से लोग गंगा माता के मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं. मिंडा के जागीरदार की महारानी ने इस मंदिर का निर्माण कराया था जो आज भी अपने प्राचीन वैभव में मौजूद है.

मुख्य पुजारी सुरेश कुमार महंत ने Bharat.one को बताया कि गंगा माता मंदिर का निर्माण जागीरदार संपत सिंह की धर्मपत्नी सज्जन कंवर ने 300 साल पहले करवाया था. जोधपुर रियासत नरेश की सेना ने जब मिंडा गांव पर चढ़ाई की तो सज्जन कंवर ने सैनिक की पोशाक पहनकर जोधपुर की सेना से युद्ध लड़ा और सेना को खदेड़ दिया. इसी जीत के उपलक्ष में गांव में गंगा माता का भव्य मंदिर बनाया गया.

रघुनाथ जी का मंदिर भी है स्थापित
इस मंदिर में गंगा माता की मूर्ति के साथ ही भगवान रघुनाथ व राधा रानी की सुंदर छोटी मूर्ति स्थापित है. मुख्य पुजारी ने बताया कि भगवान रघुनाथ के साथ ही गंगा माता की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि आती है. जन्माष्टमी पर इस मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है. मुख्य पुजारी ने बताया कि गंगा माता मंदिर में सोने के हिंडोले में भगवान रघुनाथ की मूर्ति को झुलाया जाता है. जलझूलनी ग्यारस पर इसी हिंडोली पर भगवान को जलाया जाता है. यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है. मुख्य पुजारी ने बताया कि एक समय में गंगा माता मंदिर के अधीन 400 बीघा जमीन थी जो वर्तमान में 100 ही है. इसी जमीन की आवक से ही मंदिर की देखरेख की जाती रही है

चमत्कारी है गंगा माता का मंदिर
गांव के बीचों-बीच स्थित गंगा माता का मंदिर क्षेत्र का सबसे बड़ा मंदिर है. इस मंदिर की ख्याति बहुत प्राचीन है. दूर दराज से लोग इस मंदिर में माता गंगा के दर्शन करने आते हैं और मन्नत मांगते हैं. ऐसा कहां जाता है कि इस मंदिर की चौखट पर आने वाले हर भक्तों की मनोकामना पूरी होती है. यह मंदिर बहुत चमत्कारी मंदिर माना जाता है.

homedharm

पत्नी ने पति के दुश्मनों को खदेड़ा, गांव वालों ने बना दिया गंगा माता का मंदिर

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img