Pitra Dosh Tips: उत्तर प्रदेश के गोंडा विकासखंड इटियाथोक के अंतर्गत जयप्रभा ग्राम में एक ऐसा मंदिर स्थित है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे. जयप्रभा ग्राम में चारों धाम भक्ति धाम मंदिर स्थित है. इस मंदिर में पितृ पक्ष में लोगों की काफी भीड़ रहती है. मान्यता है इस मंदिर में पूजा करने में से पितृ दोष दूर हो जाता है. (रिपोर्टः रजनीश/ गोंडा)