Last Updated:
Ayodhya News : पूरे पंजाब को इस व्याधि से मुक्त कराने की विनती लेकर दो महीने पहले घर से निकला था.
राम भक्त
अयोध्या. कहते हैं भक्ति में बड़ी शक्ति होती है. इसके कई उदाहरण भी आपने देखे होंगे. भक्ति की शक्ति क्या करवा सकती है, छह साल के इस बच्चे ने जो कर दिखाया है उस बारे में आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे. इस छोटे से बच्चे को रामलला के दर्शन की ऐसी ललक थी कि उसने पंजाब से अयोध्या का सफर पैदल ही नाप दिया.
पंजाब के रहने वाले इस बच्चे का नाम मोहब्बत है. बताते हैं कि एक साल पहले जब प्रभु राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी तभी उस बच्चों को एक सपना आता है कि राम जी उसे बुला रहे हैं. ये बात उसने अपने पिता को बताई और पैदल ही अयोध्या जाने की बात कही. दो महीने पहले बच्चा पंजाब से निकलता है और करीब 1100 किलोमीटर चलकर प्रभु राम के दरबार पहुंच गया.
सपने को हकीकत में बदला
अयोध्या पहुंचे मोहब्बत ने बताया कि वे दो महीने पहले पंजाब से निकले हैं. वे प्रभु राम से पंजाब को नशा मुक्त करने की प्रार्थना करेंगे. बच्चा कहता है कि हमें प्रभु राम ने सपने में बुलाया था, आज हम हकीकत में उनके दरबार पहुंच गए. अयोध्या आकर बहुत अच्छा लग रहा है.
मिलेंगे सीएम योगी
राम भक्त मोहब्बत के पिता रिंकू ने बताया कि अयोध्या से पंजाब की दूरी लगभग 1100 किलोमीटर है. दो महीने से ये बच्चा लगातर पैदल चल रहा है. इस बच्चे ने पिछले वर्ष बताया था कि प्रभु राम सपने में आए थे. इसने सोचा कि क्यों न प्रभु राम का दर्शन अयोध्या पहुंचकर किया जाए. कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस बच्चे की मुलाकात होगी.