रांची. कई बार ऐसा होता है कि कपल्स के बीच में या शादीशुदा जोड़ों के बीच में रिश्ते इतने खराब हो जाते हैं कि बात तलाक़ तक पहुंच जाती है या फिर तलाक ना भी हो तो, हमेशा एक दूसरे से रूठे रहना या एक दूसरे पर चिड़चिड़ा रहना यह सारी चीज देखी जाती है. ऐसे में अगर आप अपने बेडरूम में यह एक चीज रखते हैं तो यकीन मानिए, आपके रिश्ते में चाशनी की तरह मिठास आ जाएगी.
झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने Bharat.one को बताया कि दांपत्य लोगों को खासतौर पर अपने बेडरूम में मोर पंख जरूर रखना चाहिए. इसे रखने से उनके बिगड़े हुए रिश्ते को नई दिशा मिलेगी. इससे उन्हें जबरदस्त लाभ देखने को मिलेगा.
मोर पंख रखने के हैं जबरदस्त फायदे
ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे बताते हैं कि मान लीजिए कपल्स के बीच में लड़ाई झगड़ा हो रहे हैं तो मोर पंख रखते ही आप देखेंगे धीरे-धीरे रिश्ते में मधुरता घुल जाएगी.आपका दिमाग शांत होगा और आपके पार्टनर के प्रति आपके मन में स्नेह जागेगा. गुस्सा कम होगा. वाद विवाद भी नहीं होगा.
ऐसे में धीरे-धीरे दोनों व्यक्तियों के बीच में प्रेम बढ़ेगा. ज्यादा नहीं आपको सिर्फ एक ही मोर पंख लगाना है और वह थोड़ा बड़ा हो तो अच्छा होगा. साथ ही, कोशिश करें अपने सिरहाने के पास इसे लगाएं. मोर पंख कृष्ण भगवान का प्रतीक है और कृष्ण भगवान प्रेम के प्रतीक है. यही कारण है कि इसको लगाने से प्रेम बढ़ता है.
(नोट – यह खबर ज्योतिष आचार्य द्वारा बातचीत कर लिखी गई है. लोकल इसकी 18 पुष्टि नहीं करता.)
FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 10:03 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.