Saturday, September 7, 2024
27 C
Surat

पदयात्रा पर निकलेंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, चलेंगे 160km पैदल, जानिए क्या है उद्देश्य


छतरपुर: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार वह अपनी पैदल यात्रा को लेकर सुर्खियों में हैं. यह पैदल यात्रा कुल 160 किमी की है, जो बागेश्वर धाम से ओरछा धाम तक होगी. इस यात्रा को लेकर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है.

यात्रा के दौरान हर दिन चलेंगे पैदल 20 किमी
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि ‘हिंदुओं को एकजुट करने और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए वह 21 से 30 नवंबर तक पदयात्रा करेंगे. पंडित धीरेंद्र शास्त्री 21 नवंबर को बागेश्वर धाम तीर्थ से अपनी यात्रा शुरू करेंगे और प्रतिदिन 20 किलोमीटर चलेंगे. वह 30 नवंबर को ओरछा पहुंचकर अपनी यात्रा का समापन करेंगे.

यात्रा में शामिल होने के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पदयात्रा में शामिल होने वाले अनुयायियों से यह अपील की है कि वे पहले रजिस्ट्रेशन करवा लें, जिससे भोजन प्रसादी और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अभी से इंतजाम किया जा सके. धीरेंद्र शास्त्री ने ये भी कहा कि जो अनुयायी 8 दिनों तक यात्रा में साथ चलेंगे, वे अपने साथ कंबल, बिस्तर और थाली लेकर जरूर आएं. जो अनुयाई रजिस्ट्रेशन कराएंगे, इसी रजिस्ट्रेशन के आधार पर उनकी व्यवस्था की जाएगी.

यात्रा का उद्देश्य हिंदू एकता को मजबूत करना
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के मुताबिक पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म को बढ़ावा देना और हिंदू एकता को मजबूत करना है. नवंबर में निकलने वाली इस यात्रा का पड़ाव रास्ते के गांव में ही रहेगा. कार्यक्रम को लेकर बताया गया कि यात्रा में सबसे आगे बागेश्वर धाम से केसरिया ध्वज निकलेगा, जो कि समापन अवसर पर ओरछा स्थित रामराजा सरकार मंदिर में विधि-विधान के साथ चढ़ाया जाएगा.

Hot this week

अनोखी है भक्त की कहानी, हादसे के बाद कर दी इस जिले में गणेश पूजा की शुरुआत

पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर के बेलवटीका गणपति...

श्राद्ध पक्ष के पहले मिले ये संकेत तो हो जाएं सावधान!

पितृ पक्ष का समय पिंडदान और श्राद्ध के...

Topics

श्राद्ध पक्ष के पहले मिले ये संकेत तो हो जाएं सावधान!

पितृ पक्ष का समय पिंडदान और श्राद्ध के...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img