Wednesday, June 18, 2025
28 C
Surat

‘पाकिस्तान बिगड़ी औलाद…’ भड़के बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, अभी हल्दी -मेहंदी और…


Last Updated:

बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पहुंचे हैं और उन्होंने वहां पहलगाम आतंकी हमले को लकर पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है. बाबा ने कहा कि भारत शास्त्र और शस्त्र से संपन्न देश है …और पढ़ें

'पाकिस्तान बिगड़ी औलाद...' भड़के बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, अभी तो...

हिंदू ग्राम

हाइलाइट्स

  • धीरेंद्र शास्त्री ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा.
  • भारत शास्त्र और शस्त्र से संपन्न देश है.
  • जातिवाद की राजनीति बंद होनी चाहिए.

पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर की हर जगह तारीफ हो रही है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी भारतीय सेना के शौर्य को नमन किया और पाकिस्तान को जमकर लताड़ा. इस समय धीरेंद्र शास्त्री बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में हैं और उन्होंने वहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया और एक बार फिर जोरदार तरीकों से हिंदू राष्ट्र की मांग की है. इसी मांग को लेकर आचार्य शास्त्री नई दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा बी निकालने वाले हैं.

‘भारत शास्त्र और शस्त्र से संपन्न देश’
मुजफ्फरपुर में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत शौर्य और पराक्रम वाला देश है और यह देश शास्त्र और शस्त्र से संपन्न देश है. 2025 का भारत घर में घुसकर मारता है और आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद करता है. कायरों ने भारत के अंदर आकर पहलगाम की जो घटना की है, वह निश्चित रूप से निंदनीय है. आतंकियों ने जिनके सिंदूर को उजाड़ा है, उसका भारत और भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत मुंहतोड़ जवाब दिया है.

‘अभी तो हल्दी -मेहंदी बाकी’
धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान एक बिगड़े औलाद कहा, जो समय समय पर अपना बुरा चेहरा दिखाता रहता है. पाकिस्तान को तो भारत की बेटियों ने ही सीधा कर दिया, अगर बेटों के हाथ कमान दे दी तो ना जाने क्या होगा. अगर पाकिस्तान अभी भी नहीं सुधरा तो हम आगे भी सबक सिखाएंगे. भारतीय सेना द्वारा किया गया ऑपरेशन सिंदूर तो महज एक झांकी थी. अभी तो हल्दी -मेहंदी बाकी है. भारतीय लोग चाइनीज चार्जर यूज नहीं करते वो मिसाइल यूज कर रहे हैं और उसमें भी पूरी तरह फेल रहे.

जातीवाद पर साधा निशाना
बाबा ने सेक्युलरवादियों को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि अब समय आ गया है कि पूरा देश एकजुट हो जाए और इस खतरे का सामना करे. बाबा ने जातीवाद पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जातीवाद देश की राजनीति के लिए खतरा है और जातिवाद के नाम पर वोट बैंक की राजनीति बंद होनी चाहिए. उन्होंने नेताओं से जातिवाद की जगह राष्ट्रवाद की राजनीति करने का कहा है. बाबा ने कहा कि जाति की राजनीति करने से देश का विकास नहीं होता है. अगर यह देश राष्ट्रवाद के रास्ते पर चलेगा तभी मजबूत और विकसित होगा.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

homedharm

‘पाकिस्तान बिगड़ी औलाद…’ भड़के बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, अभी तो…

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img