Monday, October 7, 2024
31.3 C
Surat

पितृपक्ष में अगर दिख रहे हैं यह संकेत, तो घर में है पितृदोष, हरिद्वार के ज्योतिषी से जानें मुक्ति के उपाय


ओम प्रयास/हरिद्वार. साल 2024 में पितृ पक्ष के दिनों की शुरुआत 17 सितंबर से हो जाएगी. पितृ दोष की शांति के लिए पितरों का श्राद्ध करना जरूरी होता है, जिसको करने से जीवन में आए सभी दुख और परेशानियां खत्म होने की धार्मिक मान्यता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पितृ पक्ष में कुछ ऐसे संकेत होते हैं जिनके होने से पितृ दोष का आसानी से पता लगाया जा सकता है. यदि पितृपक्ष शुरू होने से पहले या पितृ पक्ष के दौरान कुछ घटनाएं आपके साथ घट रही हैं, तो ज्योतिष शास्त्र में इसे पितृ दोष बताया गया है.

पितृपक्ष में कौन से संकेत हैं जिससे पितृ दोष होने का मालूम होता है इसकी अधिक जानकारी के लिए हमने हरिद्वार के ज्योतिष पंडित श्रीधर शास्त्री से बातचीत की. उन्होंने Bharat.one को बताया कि यदि पितृ पक्ष के दिनों में व्यक्ति को शास्त्रों में बताए गए संकेत मिलते हैं, तो यह पितृ दोष होने का संकेत है. पितृ पक्ष के दौरान या उससे कुछ दिन पूर्व यदि पति पत्नी में छोटी से छोटी बात पर झगड़े होने लगे, गृह कलेश होने लगे, परिवार में लड़ाई होनी शुरू हो जाए, पैसे की तंगी हो, सोते समय सपनों में पितृ पूर्वज आने लगे, सपने में शमशान आदि का चित्र दिखाई दे, सपने में सांप  का आना, अपशगुन का होना, रात में कुत्ते बेवजह भौंकने लगे, व्यापार में नुकसान होने लगे, नौकरी में परेशानियां आने लगे, किसी कारण प्रमोशन (पदोनत्ती) में रुकावट आ जाए आदि होने लगे तो यह सभी पितृ दोष होने के संकेत होते हैं. ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि पितृदोष होने से जीवन में दुख, परेशानियां आदि होने से व्यक्ति का मनोबल टूट जाता है.

ज्योतिष के इन उपाय से दूर होगा पितृ दोष
ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि इन सभी दुखों और परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए शास्त्रों में बहुत से उपाय बताए गए हैं. जैसे अपने घर और आसपास में स्वच्छता रखें, साफ वस्त्रों को पहनें, नियमित रूप से समय पर पूजा अर्चना करें, सही तिथि में अपने सभी पितरों पूर्वजों का श्राद्ध कर्म पूर्ण करें, प्रातः काल गाय को रोटी दें, कुत्ते को खाना खिलाएं, कौवे को अपने पितरों की पसंदीदा खाने की चीज दें, गरीब और भूखे को खाना जरूर खिलाएं, श्राद्ध कर्म के दौरान श्रद्धा भक्ति भाव और पूरे विधि विधान से पितरों का श्राद्ध कर्म पूर्ण करें, ब्राह्मण को भोजन जरूर कराएं. ये सभी कार्य करने से पितरों का श्राद्ध पूर्ण हो जाता है और व्यक्ति को सुकून की अनुभूति होती है.

Note: पितृ पक्षों के दिनों में होने वाले संकेतों और उनके उपाय के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री से उनके फोन नंबर 9557125411 व 9997509443 पर संपर्क करके पूरी जानकारी ले सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

छतरपुर का महामुलिया उत्सव: बच्चों के लिए खास, 15 दिन तक चलता है यह अनोखा पर्व

छतरपुर: आधुनिक दौर में जहां बच्चे ज्यादातर समय...

Topics

रामग्राम के बौद्ध स्तूप में आखिर क्या है खास, इतिहासकार से जानें रहस्य

महाराजगंज जिले के चौक क्षेत्र स्थित रामग्राम अपने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img