ओम प्रयास/ हरिद्वार. अपने पूर्वजों और पितरों का श्राद्ध कर्म, पिंडदान, तर्पण आदि करने का हिंदू धर्म में बहुत अधिक महत्व बताया गया है. पूर्वजों का श्राद्ध उनके पांच भौतिक शरीर त्यागने की तिथि पर करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और जिनके पितृ प्रेत योनि में भटक रहे होते हैं उन्हें शांति मिलती है. हर साल पितृ पक्ष आश्विन मास में होता है. साल 2024 में आश्विन मास कृष्णा पक्ष की पड़वा तिथि (पहली तिथि) क्षय (घट) हो रही है. पहली तिथि घटने के कारण अक्सर अगली तिथि में श्राद्ध किया जाता है, लेकिन साल 2024 में पंचांग के अनुसार इसके बिल्कुल विपरीत किया जाएगा. आश्विन मास कृष्ण पक्ष की पड़वा तिथि घटने के कारण लोगों के मन में पड़वा के श्राद्ध करने को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पड़वा तिथि का श्राद्ध द्वितीया तिथि में करने पर पितृ नाराज होकर अशुभ फल प्रदान करेंगे, जिससे घर में दुख, परेशानियां, गृह कलेश, बनते कामों का बिगड़ना आदि सभी होंगे.
वैदिक पंचांग के अनुसार आश्विन मास कृष्ण पक्ष की पड़वा तिथि यानी पहली तिथि घट रही है. जिस कारण पहले श्राद्ध को लेकर लोगों के मन में कन्फ्यूजन है कि पड़वा का श्राद्ध किस तिथि में करें. आश्विन मास की पड़वा तिथि यानी पहली तिथि घटने पर उसका श्राद्ध किस तिथि में करने पर शुभ फल प्राप्त होगा, इसकी जानकारी Bharat.one को देते हुए हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री ने बताया कि पड़वा तिथि का श्राद्ध यदि द्वितीया तिथि में किया जाएगा, तो पितृ नाराज हो जाएंगे. वैदिक पंचांग के अनुसार साल 2024 में पड़वा का श्राद्ध भाद्रपद पूर्णिमा में करने पर शुभ फल प्राप्त होगा. जिससे पितृ प्रसन्न होकर सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करेंगे और उनका श्राद्ध कर्म, तर्पण पूर्ण हो जाएगा. ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि भाद्रपद पूर्णिमा का श्राद्ध भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि 17 सितंबर में करने पर उसका संपूर्ण फल प्राप्त होगा. भाद्रपद की पूर्णिमा 18 सितंबर के दिन अश्विन मास की पड़वा तिथि और भाद्रपद पूर्णिमा का श्राद्ध भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी 17 सितंबर को करने पर विशेष लाभ की प्राप्ति होगी. इस बार आश्विन मास कृष्ण पक्ष की पड़वा तिथि घटने पर यह संयोग बन रहा है.
Note: तिथि घटने पर पितरों का श्राद्ध किस तिथि में करना शुभ होगा इसकी अधिक जानकारी के लिए आप हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री से उनके फोन नंबर 9557125411 और 9997509443 पर संपर्क कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 16:18 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.