अयोध्या: सनातन धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व होता है. पितृ पक्ष का माह पितरों को समर्पित होता है. पितृपक्ष को श्राद्ध भी कहा जाता है. पितरों की पूजा और तर्पण आदि कार्यों के लिए श्राद्ध पक्ष बहुत ही उत्तम माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि पितृ पक्ष के दौरान हमारे पूर्वज पितृ लोक से धरती लोक पर आते हैं. इसलिए इन दिनों में उनके श्राद्ध, तर्पण, और पिंडदान आदि करने का विधान है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल पितृ पक्ष 17 सितंबर दिन मंगलवार से शुरू हो रहा है जिसका समापन 2 अक्टूबर को होगा. आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे की ऐसी कौन से संकेत हैं जिसको देखने से यह पता लगाया जा सकता है कि आपके घर में पितृ दोष है या नहीं तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं.
दरअसल अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि पितृ पक्ष की शुरुआत भाद्रपद पूर्णिमा से होती है और यह आश्विन माह की अमावस्या तिथि तक चलते हैं. ऐसे में इस बार पितृ पक्ष 17 सितंबर 2024 से शुरू हो रहे हैं, जो 02 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान लोग अपने पितरों के निमित्त आश्विन कृष्ण पक्ष में तर्पण और श्राद्ध कर्म आदि करते हैं. पितृ पक्ष के पहले कुछ ऐसे संकेत भी देखने को मिलते हैं जिनके दिखने से यह पता लगाया जा सकता है कि आपके घर में पितृ दोष है या नहीं.
पितृ दोष के निवारण के लिए करें उपाय
पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों के घर में ये संकेत दिखने लगे उन्हें सावधान हो जाना चाहिए. इसके साथ ही पितृ दोष के निवारण के लिए किसी जानकार पुरोहित से पूजा-पाठ और पितरों का श्राद्ध कर्म करवाना चाहिए. इसके अलावा पिंडदान के लिए पितृ पक्ष का समय भी बेहद शुभ माना जाता है ऐसी स्थिति में अगर आपके पितृ नाराज हैं तो उनका विधि विधान पूर्वक पितृपक्ष में श्राद्ध कर्म करना चाहिए जिसे उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हो सके .
FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 18:02 IST