पुणे: गणपति उत्सव बस कुछ ही दिन दूर है. बहुत से लोग अपने गणपति की बुकिंग पहले से ही करा लेते हैं.कई सारे लोग अपनी पसंद के हिसाब से गणपति खरीदना पसंद करते हैं. पुणे में सुशांत डेरे कई सालों से गणपति की मूर्तियां बेचने का कारोबार कर रहे हैं. इसी तरह वे ग्राहकों के लिए गणपति पर उनकी इच्छानुसार आभूषण भी बनाते हैं. गणपति के अलावा यहां से आप अपनी इच्छआनुसार मूर्ति भी बनवा सकते हैं. साल पर साल पुणे में इसका क्रेज बढता ही जा रहा है.
कितने में मिलती है गणपति की मूर्ति?
पूरी ड्रेपरी बनाने में करीब 500 से 3 हजार रुपए का खर्च आता है. अब इसकी मांग बढ़ती जा रही है. वैसे ही मुंबई में बप्पा का क्रेज बढ़ता जा रहा है. यहां आपको शादु माटी और प्लास्टिक ऑफ पेरिस की मूर्तियां मिल जाएंगी.
गणपति बप्पा की मूर्ति कहां से खरीदें?
हम पिछले 35 वर्षों से कस्बा पेठ, पुणे में यह व्यवसाय कर रहे हैं. लोग यहां पारंपरिक तरीके से शाडू मिट्टी से बनी मूर्तियां खरीदने आते हैं. लोगों का रुझान भी अब बदल रहा है. गणपति के आभूषण और श्रृंगार किया गया है. एक मूर्ति को कपड़ा पहनाने में लगभग एक घंटे का समय लगता है. मुंबई स्टाइल बापा का क्रेज अब पुणे के लोगों में ज्यादा लोकप्रिय है.
गणपति के सजावट का सामान
फेटा की कीमत 300 से 700 रुपए है, जबकि धोती के लिए 700 से 800 और पूरी ड्रेपरी के लिए 1200 से 2 हजार रुपये है. उन्होंने कहा, इसके अलावा अगर आप आभूषण बनाना चाहते हैं तो इसमें 500 से 3 हजार रुपये का खर्च आता है.
FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 19:13 IST