Chhth Puja: सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में पुंडरीक ऋषि ने भगवान सूर्य के पिंड को स्थापित किया था. यहां उन्होंने तालाब भी खुदवाया था. तालाब में स्नान करनके बाद सूर्य उपासाना की यहां परंपरा सदियों से चली आ रही है. मान्यता है कि प्राचीन तालाब में स्नान के बाद भगवान सूर्य को अर्घ्य देने पा हर मुराद पूरी होती है. छठ महापर्व के दौरान यहां भक्तों का तांता लगता है.