सौरभ वर्मा /रायबरेली: रायबरेली जनपद के शहर स्थित मंशा देवी मंदिर की कहानी बेहद दिलचस्प है. लोगों में यह भी मान्यता है कि अगर पुत्र या पुत्री का रिश्ता नहीं हो रहा है, तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं. इस मंदिर में दर्शन करने मात्र से आपके पुत्र या पुत्री का रिश्ता हो जाएगा. यह मैं नहीं कह रहा यह सब यहां के स्थानीय लोग और यहां आने वाले श्रद्धालु बताते हैं.
वहीं मनसा देवी मंदिर के मुख्य पुजारी मन्नालाल शुक्ला बताते हैं कि हमारे पूर्वज बताया करते थे, कि यहां लगभग 150 वर्ष पूर्व विशाल जंगल हुआ करता था. जिसमें मंसाराम बाबा रहा करते थे. जिन्हें स्वप्न में एक मूर्ति ने दर्शन दिया और उनसे कहा कि मुझे निकाल कर यहां स्थापित करें. यह स्वप्न की बात उन्होंने सुबह जब लोगों से बताई, तो लोगों ने उनकी बात मानते हुए यहां मूर्ति स्थापित की. तब से लेकर आज तक यह मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है.
लोगों की अटूट आस्था का केंद्र है यह मंदिर
मंदिर में दर्शन करने आई प्रगतिपुरम रायबरेली की महिला श्रद्धालु रंजना सिंह ने बताया कि मैं बीते 15 वर्षों से इस मंदिर में दर्शन करने के लिए आती हूं. साथ ही उन्होंने बताया की यह मंदिर लोगों की आस्था का अटूट केंद्र है. यहां की एक खास मान्यता है कि जिस किसी भी युवक या युवती की शादी नहीं हो रही है. वह इस मंदिर में दर्शन करे. माता जी की कृपा से उसे सच्चा जीवन साथी मिलेगा.
कई सौ वर्ष पुराना है यह मंदिर
LOCAL 18 से बात करते हुए मंशा देवी मंदिर के मुख्य पुजारी मन्नालाल शुक्ला बताते हैं कि हमारे चार पीढ़ियां इसी मंदिर में सेवा करती आई हैं. हमारे पूर्वज बताते थे कि यह मंदिर लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुराना है. यहां पर विशालकाय जंगल हुआ करता था. उस जंगल में एक मंसाराम बाबा रहा करते थे, जिन्हें एक बार स्वप्न में एक मूर्ति ने दर्शन दिया और कहा कि मैं यहां स्थापित होना चाहता हूं. इस स्वप्न को मानते हुए उन्होंने यहां पर मूर्ति स्थापित की और पूजा अर्चना शुरू की, तब से लेकर आज तक यह मंदिर लोगों की आस्था का अटूट केंद्र बना हुआ है. नवरात्र में यहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं.
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 10:14 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.