बिहार के खगड़िया जिले का नाम आपने जरूर सुना होगा. प्रदेश में फरकिया के नाम मशहूर यह जिला अपनी धार्मिक मान्यताओं के लिए देशभर में प्रसिद्ध है. चारों और पानी ही पानी, सफेद बादलों को ओढ़े मानसी इलाका में कोशी के बीच में 1500ई. के आसपास की मन्दिर मां कात्यानी के धाम में भगवान भोलेनाथ का मंदिर स्थित है. इस मंदिर के चारों ओर चहचहाते पशु–पक्षियों के साथ भोलेनाथ के भक्तों का तांता लगा रहता है. (रिपोर्टः नीरज कुमार/खगड़िया)