शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए छोटी-छोटी बातों को भी गंभीरता से लेना होगा.आपको साफ-सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा.
How to Strengthen Venus : हिन्दू धूर्म में ज्योतिष शास्त्र को काफी माना जाता है और इसमें निहित ग्रहों से जुड़ी बातों और नियमों का पालन भी किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आपके जीवन में प्रेम, सुख, कला और प्रतिभा का कारक शुक्र ग्रह को माना जाता है. यदि आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर है तो आपके रिश्ते हमेशा कमजोर रहेंगे. आपकी शादी में आने वाली बाधा का कारण भी शुक्र ग्रह ही होता है. वहीं, यदि शुक्र ग्रह मजबूत हो जो आपके जीवन पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. आपके साथ जुड़े रिश्तों में मिठास आती है. ऐसे में यदि आप शुक्र ग्रह को मजबूत करना चाहते हैं तो आपको कुछ आसान उपाय जरूर करने चाहिए. आइए जानते हैं इनके बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
1. साफ-सफाई का ध्यान रखें
यदि आप शुक्र ग्रह को मजबूत बनाना चाहते हैं तो आपको छोटी-छोटी बातों को भी गंभीरता से लेना होगा. आपको साफ-सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा. फिर चाहे आपका घर हो या कार्य स्थल यहां आप सफाई रखें. यदि आप नौकरीपेशा हैं तो अपने डेस्क को व्यवस्थित रखें और यहां कभी कचरा ना होने दें.
2. इन मंत्रों का करें जाप
आप शुक्र ग्रह को अपनी कुंडली में मजबूत करना चाहते हैं तो इसका सबसे सरल उपाय यह कि आप नियमित रूप से वैदिक मंत्रों का उच्चारण करें. शुक्र का वैदिक मंत्र ‘ॐ अन्नात्परिस्त्रुतो रसं ब्रह्मणा व्यपिबत क्षत्रं पय: सोमं प्रजापति:. ऋतेन सत्यमिन्दियं विपानं शुक्रमन्धस इन्द्रस्येन्द्रियमिदं पयोऽमृतं मधु..’ है. इस मंत्र का जाप करने से पहले सफेद रंग के वस्त्र पहनें.
3. माता लक्ष्मी को खुश करें
पुराणों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि असुरों के गुरु शुक्राचार्य देवी लक्ष्मी को अपनी बहन मानते थे. वहीं जब आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न करते हैं तो शुक्र ग्रह अपने आप ही मजबूत होता है और इसका लाभ आपको ना सिर्फ घर में बल्कि कार्यक्षेत्र में भी दिखाई देता है.
4. कलह ना करें
कई घरों में छोटी-छोटी बातों में कलह और क्लेश होता है. इससे आपको हमेशा बचना चाहिए क्योंकि इससे शुक्र कमजोर होता है. इससे बचाव के लिए आप घर पर तुलसी का पेड़ लगाएं और उसकी समय पर पूजा करें क्योंकि, तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का ही स्वरूप माना गया है और माता लक्ष्मी शुक्र देव को प्रिय हैं.
5. इन वस्तुओं का दान करें
यदि आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर है तो आप दान जरूर करें. आपको बता दें कि, शुक्र देव को श्वेत रंग अति प्रिय है. ऐसे में आप शुक्रवार के दिन सफेद वस्तुओं का दान जरूर करें. ऐसा करने से आपको शुक्र से होने वाली सभी तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी और सकारात्मकता आएगी.
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 20:01 IST