देवघर. ग्रह एक निश्चित समय में अपनी चाल में परिवर्तन करता है. जिसकी वजह से कई शुभ योगों का भी निर्माण होता है. जब शुभ योग बनते हैं तो इसका प्रभाव मानव जीवन पर अवश्य पड़ता है. वहीं सूर्य सिंह राशि में पहले से ही विराजमान है और बुद्ध आज सिंह राशि में गोचर कर चुके हैं. यह दोनों ग्रह मिलकर एक शुभ योग का निर्माण कर रहे हैं. साथ ही ये दोनों ग्रह मिलकर चार राशियों की किस्मत चमकाने वाले हैं. आइए देवघर के ज्योतिषाचार्य से विस्तार से जानते हैं…
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि ग्रहों के राजकुमार बुद्ध आज सुबह 11बजकर 52 मिनट पर सिंह राशि में प्रवेश कर चुके हैं. 28 सितंबर तक इसी राशि में रहने वाले हैं. सिंह राशि में पहले से ही ग्रहों के राजा माने जाने वाले सूर्य विराजमान हैं. इन दोनों की युति से बुधादित्य राजयोग का निर्माण हुआ है. यह राजयोग कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ होता है. बुधादित्य राजयोग का सकारात्मक प्रभाव चार राशियों के ऊपर पड़ने वाला है. वह चार राशि मेष, सिंह,तुला और कुंभ हैं.
मेष राशि पर बरसेगी विशेष कृपा
मेष राशि के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. इस राशि के ऊपर बुद्ध के साथ सूर्य देव की भी कृपा बरसेगी. करियर के क्षेत्र में खूब लाभ मिलने वाला है. समाज में मान प्रतिष्ठा की वृद्धि होने वाली है. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को भी सफलता मिलने का योग बन रहा है. पिता की लंबे समय से चली आ रही समस्या अब समाप्त हो जाएगी
सिंह राशि में बुधादित्य राजयोग का निर्माण
सिंह राशि में ही बुधादित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है. सिंह राशि के ऊपर बुद्ध और सूर्य देव की कृपा बरसने वाली है. रुका हुआ कार्य पूर्ण होने वाला है. कोर्ट कचहरी के मामलों में फैसला आपके पक्ष में रहने वाला है. भूमि, भवन या वाहन खरीदने का योग बन रहा है. परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहने वाला है. आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ने वाली है.
तुला राशि पर सकारात्मक प्रभाव
तुला राशि जातक के ऊपर बुद्ध और सूर्य की युति का सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. प्रेम संबंध मामलों में आपको सफलता मिल सकती है. व्यापार में आर्थिक लाभ का योग बन रहा है. आय के नये नये स्रोत खुलने वाले हैं. खर्च कम और इनकम ज्यादा होगी, जिसके कारण बैंक बैलेंस भी बढ़ने वाला है. स्वास्थ्य की समस्या समाप्त होने वाली है. मन प्रसन्न रहेगा. पूरा सितंबर का महीना तनाव मुक्त रहने वाले हैं. पति पत्नी बाहर यात्रा पर जा सकते हैं.
कुंभ राशि की तो बल्ले-बल्ले
कुंभ राशि जातक के ऊपर बुध और सूर्य की कृपा बरसने वाली है. नौकरी में मनचाहे ट्रांसफर और प्रमोशन का योग बन रहा है. पिता के सहयोग से कोई महत्वपूर्ण अटका हुआ कार्य पूर्ण होगा. आत्मविश्वास में भरपूर वृद्धि होगी. करियर कारोबार में भी वृद्धि का योग है. इसके साथ ही आकस्मिक धन लाभ का भी योग है. वैवाहिक जीवन सुखमय रहने वाला है.
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 14:55 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.