बेडरूम में कैश बॉक्स रख रहे हैं तो आपको हमेशा दक्षिण दिशा का चुनाव करना चाहिए. भूलकर भी कैश बॉक्स उत्तर या पूर्व दिशा में ना रखें.
Vastu Tips For Cash Box: कोई नहीं चाहता कि उसके पास पैसों की कमी हो. पैसों के लिए आज कोई कुछ भी करने को तैयार है. वहीं महंगाई के दौर में ईमानदारी से कमाया गया पैसा अगर नहीं बचता तो आप अपनी जिंदगी में कई तरह की परेशानियों से घिर जाते हैं. यदि आप भी चाहते हैं कि आपके पास पैसों की कमी ना हो तो वास्तु की कुछ बातों का पालन जरूर करना होगा. वास्तु के अनुसार, यदि आप अपना धन सुरक्षित रखने के लिए बैडरूम में रख रहे हैं तो इसके कैश बॉक्स को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं. यदि बेडरूम में कैश बॉक्स को सही तरह से रखा जाए तो इससे धन आकर्षित होता है और पैसों की तंगी भी नहीं रहती. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
इस दिशा में रखें कैश बॉक्स
यदि आप अपने बैडरूम में कैश बॉक्स रख रहे हैं तो आपको हमेशा दक्षिण दिशा का चुनाव करना चाहिए. वहीं कभी भूलकर भी कैश बॉक्स उत्तर या पूर्व दिशा में ना रखें क्योंकि ऐसा करने से आपके पास पैसों की बचत से संबंधित परेशानी आ सकती है.
इस कलर का बिछाएं कपड़ा
यदि आपका कैश बॉक्स बेडरूम में है और आप इसमें पैसा या ज्वेलरी रखते हैं तो इसमें कपड़ा बिछाकर ही रखें. ध्यान रहे कपड़े का रंग लाल या पीला होना चाहिए. इसके बाद ही उसमें पैसे रखें. यदि हो सके तो अपने कैश बॉक्स मे एक चांदी का सिक्का जरूर रखें, जिसमें मां लक्ष्मी की आकृति उकरी हो.
पुराने या फटे नोट ना रखें
कई बार लोगों को पुराने सिक्के का कलेक्शन करने का शौक होता है और वे अपने कैश बॉक्स में ही इन्हें रख देते हैं. वहीं कई बार फटे हुए नोट भी इसी कैश बॉक्स में रख देते हैं. आप ऐसे नोट या सिक्के अलग से कहीं रख सकते हैं, लेकिन कैश बॉक्स में सिर्फ नए नोट रखने की कोशिश करें, जो शुभ माना गया है.
FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 18:34 IST