आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप बौरहा बाबा का आश्रम है जो लोगों के लिए बड़ा आस्था का केंद्र है. यहां पर दूर-दराज के लोग पूजा-अर्चना के लिए आते हैं. आश्रम परिसर में भगवान भोलेनाथ का मंदिर भी है. यहां पर एक विशाल शिवलिंग विराजमान है. भगवान शिव ने इसी स्थान पर बौरहा रूप धारण किया था. भगवान राम जनकपुर जाते वक्त इस स्थान से होकर गुजरे थे.