बरेली: यूपी की नाथनगरी बरेली में जन्माष्टमी पर कृष्ण भक्तों की कतारें बांके बिहारी मंदिर में लग जाती हैं. भक्त काफी दूरदराज से बांके बिहारी मंदिर भगवान कृष्ण के दर्शन करने आते हैं. यहां भगवान श्री कृष्ण का 34वां वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है. यह कार्यक्रम 15 दिन का रहेगा, जो की कृष्ण जन्माष्टमी से लेकर राधा अष्टमी तक चलेगा. यहां लाखों की भीड़ में लोग भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने जन्माष्टमी पर आते हैं.
भक्तों की मनोकामना करते हैं पूरी
बता दें कि प्रभु श्री कृष्ण बांके बिहारी लाल सभी भक्तों की मुरादे पूरी करते हैं, जो भक्त मथुरा नहीं जा पाते हैं. वह बरेली के राजेंद्र नगर स्थित बांके बिहारी मंदिर में दर्शन कर राधा रानी से अपनी मन की इच्छा मांगते हैं. जहां भगवान श्री कृष्णा और राधा रानी सभी भक्तों की मुरादें पूरी अवश्य करती हैं.
मंदिर के पुजारी ने बताया
बांके बिहारी मंदिर के महंत राम अवध मिश्रा ने इसकी मान्यता के बारे में Bharat.one से खास बातचीत के दौरान बताया कि एकबार की बात है. जब वह मंदिर में पूजा कर रहे थे. उस समय बनारस से एक परिवार श्री कृष्ण के दर्शन करने बांके बिहारी मंदिर आया हुआ था. उन्होंने बताया कि वह अपनी जिंदगी में कभी भी यहां दर्शन करने नहीं आए हैं. फिर भगवान कृष्ण की ऐसी कृपा वासी कि वह हर साल इस तिथि पर भगवान बांके बिहारी मंदिर में श्री कृष्ण के दर्शन करने अवश्य आते हैं. इसके अलावा भी यहां भक्त काफी दूर-दराज से और बड़ी संख्या में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने बांके बिहारी मंदिर आते हैं.
इस बार की जन्माष्टमी होगी अलौकिक
बांके बिहारी मंदिर के महंत राम अवध मिश्रा ने बताया कि इस बार जन्माष्टमी काफी धूमधाम से मनाई जाएगी, जो कि इस बार श्री कृष्णा का 34वां वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है, जो कि 15 दिनों तक श्री कृष्ण जन्माष्टमी से लेकर राधा अष्टमी तक चलेगा. यहां लाखों की भीड़ में लोग भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने जन्माष्टमी पर आते हैं, जो कि यह दिन राधा-कृष्ण की विजय का माना जाता है.
जानें मंदिर आए भक्तों ने क्या कहा
बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने आए भक्तों ने बताया कि वे यहां काफी दूरदराज से भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने आते हैं. यहां मंदिर की मान्यता है कि यदि कोई भक्त सच्चे श्रद्धा से जन्माष्टमी पर कृष्ण के दर्शन करने बांके बिहारी मंदिर आता है, तो उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है.
राजेंद्र नगर में स्थित है बांके बिहारी मंदिर
इसके अलावा यहां आए भक्तों ने कहा कि वह यहां हर साल भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने आते हैं. साथ ही साथ बरेली को ब्रज की भूमि भी कहा जाता है. इसलिए यहां पर बने राजेंद्र नगर स्थित बांके बिहारी मंदिर की मान्यता काफी है और यहां पर दूर-दराज से लोग राधा रानी के दर्शन करने के लिए मंदिर में आते हैं.
FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 12:30 IST