प्रदेश के सिरोही जिले में जन्माष्टमी पर गांवों तालाब पूजन की परम्परा है. ग्रामीण क्षेत्र में बहनें तालाब की परिक्रमा कर विधि विधान से पूजा अर्चना करती है. इस दौरान परिवार और रिश्तेदारों की उपस्थिति में सुख समृद्धि की कामना की जाती है. सिरोही जिले के सांतपुर मुख्य तालाब में करीब 40 वर्ष बाद तालाब पूजन हुआ.