वाराणसी: नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ धाम में हर रोज सुबह मंगला आरती से जगते है. मंगलवार को काशी के पुराधिपति के दरबार से सबसे अनोखी तस्वीरें सामने आई है. बाबा विश्वनाथ के जगने के साथ लड्डू गोपाल ने उनका दर्शन किया. पहला ऐसा मौका रहा जब मंगला आरती के समय बाबा के गर्भगृह में लड्डू गोपाल भी विराजे रहे. भक्त बाबा विश्वनाथ संग लड्डू गोपाल के दर्शन कर निहाल हो गए.
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि इस अद्भुत दृश्य को सिर्फ मंदिर में मौजूद भक्त नहीं बल्कि ऑनलाइन माध्यम से देश दुनिया में बैठे भक्तों ने इस मनोहारी दृश्य को देखा.
धूमधाम से मना जन्मोत्सव
दरसअल, काशी विश्वनाथ मंदिर में इस बार भगवान श्री कृष्ण के जन्माष्टमी का पर्व को बेहद ही धूम धाम से मनाया गया. सोमवार की शाम को मंदिर चौक पर वृंदावन से आये कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. उसके बाद 11 बजे से कान्हा के जन्मोत्सव का क्रम शुरू हुआ. इस दौरान उनका अभिषेक और पूजन किया गया.
गर्भगृह में विराजे लड्डू गोपाल
मध्य रात्रि में उनका जन्म हुआ, फिर 12 बजकर 5 मिनट पर डमरू के डम-डम की आवाज के साथ लड्डू गोपाल बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में विराजे. इसके बाद भोर में मंगला आरती के समय वह बाबा विश्वनाथ की आरती में शामिल हुए और बाबा के आरती को निहारा और भक्तों को दर्शन दिया. इस दौरान हर-हर महादेव के साथ जय श्री कृष्ण की गूंज से काशी विश्वनाथ धाम गूंज उठा.
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 12:21 IST