गुमला: प्रभु श्रीराम के सबसे प्रिय भक्त पवनपुत्र बजरंगबली को मंगलवार का दिन बहुत प्रिय है. यही वजह है कि बड़ी संख्या में हनुमान भक्त मंगलवार के दिन विशेष पूजा करते हैं. गुमला के आंजन धाम में भी मंगलवार को विशेष आयोजन होते हैं. बता दें कि झारखंड का आंजन धाम को हनुमानजी की जन्मस्थली माना जाता है. यहां हनुमान जी माता अंजनी की गोद में विराजमान हैं.
आंजन धाम की प्राकृतिक खूबसूरती देखने बनती है. चारों ओर पेड़-पौधे, जंगल, ऊंची पहाड़ियां धाम की शोभा बढ़ाती हैं. इसलिए जिला सहित दूसरे राज्यों से भी लोग आंजन धाम हनुमानजी की के दर्शन व पूजा करने आते हैं. आंजन धाम में मंगलवार और शनिवार को विशेष पूजा की जाती है. प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी की महा आरती, हनुमान चालीसा पाठ एवं महा भंडारा होता है. यह धाम जिला मुख्यालय से 19 किमी की दूरी पर है.
मंगल दोष में मिलेगा लाभ
आंजन धाम के पुजारी केदारनाथ पांडे ने Bharat.one को बताया कि कुंडली में मंगल दोष दूर करने व जीवन में खुशियां पाने के लिए मंगलवार के दिन विशेष रूप से चना व गुड़ का भोग हनुमानजी को चढ़ाना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार, हनुमानजी को गुड़ और चना बेहद प्रिय है, इसलिए उनको इसका भोग लगाना चाहिए. हनुमानजी को गुड़-चना चढ़ाने से मंगल दोष में राहत मिलती है. विशेषकर मंगलवार के दिन चना गुड़ चढ़ाने से हनुमानजी अति प्रसन्न हो सकते हैं और मनोवांछित फल प्रदान कर सकते हैं.
शादी के लिए उपाय
पुजारी जी ने बताया कि साथ ही जिनकी शादी, नौकरी, व्यापार में बाधा आती है, उन्हें भी मंगलवार को हनुमानजी के समक्ष चना-गुड़ का भोग लगाना चाहिए. इसके अलावा मंगलवार के दिन हनुमानजी को गुड़ और चना का भोग लगाने के बाद उसका गरीबों में वितरण करने से शादी का योग बनता है. बजरंगबली प्रसन्न होते हैं तो भक्तों के संकट दूर करते हैं.
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 18:12 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.