Wednesday, February 12, 2025
32 C
Surat

मंदिर में पूजा के दौरान इन 5 चीजों को चढ़ाने से बचें


Last Updated:

जीवन में सुख-शांति के लिए हर कोई भगवान की पूजा करता है. भगवान की पूजा के लिए घर में एक विशेष मंदिर भी बनाया जाता है ताकि सकारात्मक उर्जा का वास रहे. आइए जानते हैं मंदिर में किन चीजों को चढ़ाने से घर में नकारात्…और पढ़ें

मंदिर में नहीं चढ़ानी चाहिए ये 5 चीजें, घर में आएगी निगेटिव एनर्जी

मंदिर में गलत है इन चीजों का चढ़ाना.

मंदिर में पूजा करते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. भगवान की पूजा में सही चीजें अर्पित करने से न केवल आपकी भक्ति स्वीकार होती है, बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास भी रहता है. ज्योतिष के अनुसार, अगर कुछ गलत चीजें भगवान को अर्पित की जाएं तो इसका विपरीत प्रभाव भी पड़ सकता है. आइए जानते हैं वे 5 चीजें जिन्हें मंदिर में चढ़ाने से बचना चाहिए, क्योंकि ये घर में नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकती हैं.

कटी-फटी पत्तियां या फूल
ज्योतिषाचार्य डॉ गौरव कुमार दीक्षित के मुताबिक, मंदिर में पूजा के लिए हमेशा ताजे फूलों और पत्तियों का ही उपयोग करें. कटी-फटी या मुरझाई हुई पत्तियां और फूल भगवान को चढ़ाना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से न केवल पूजा का प्रभाव कम हो जाता है, बल्कि घर में नकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ सकती है.

नकली फूल और पत्तियां
आजकल कई लोग सुविधा के लिए नकली फूल और पत्तियां भगवान को अर्पित कर देते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह पूरी तरह गलत है. भगवान को सजीव और शुद्ध चीजें ही चढ़ानी चाहिए. नकली फूल चढ़ाने से पूजा निष्फल हो जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम हो जाता है.

खराब फल या अनाज
मंदिर में चढ़ाए जाने वाले फल या अनाज हमेशा ताजा और उच्च गुणवत्ता के होने चाहिए. खराब, सड़े-गले या कीड़ों लगे फल और अनाज को भगवान को अर्पित करना अपशकुन माना जाता है. इससे घर के सदस्यों के स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

तुलसी के बिना जल
अगर आप भगवान विष्णु या कृष्ण की पूजा कर रहे हैं, तो जल अर्पित करते समय उसमें तुलसी डालना अनिवार्य है. तुलसी के बिना जल चढ़ाना अशुभ माना जाता है और पूजा का पूरा फल नहीं मिलता. तुलसी को हिंदू धर्म में पवित्रता और सकारात्मकता का प्रतीक माना गया है.

कटे-फटे कपड़े
मंदिर में अर्पित किए जाने वाले वस्त्र हमेशा साफ और बिना किसी नुकसान के होने चाहिए. कटे-फटे कपड़े भगवान को चढ़ाने से घर में अशांति और नकारात्मकता आ सकती है. इसलिए मंदिर में कपड़े अर्पित करने से पहले उनकी गुणवत्ता और स्वच्छता का ध्यान रखें.

घर में सकारात्मक ऊर्जा के लिए करें ये उपाय
भगवान को पूजा में केवल पवित्र और शुभ चीजें ही अर्पित करें. पूजा के दौरान मन में सच्ची श्रद्धा और सकारात्मक विचार रखें. ऐसा करने से घर में शांति और सुख-समृद्धि बनी रहती है. इन नियमों का पालन करके आप अपनी भक्ति को और भी प्रभावी बना सकते हैं और घर में सकारात्मकता का संचार कर सकते हैं.

homedharm

मंदिर में नहीं चढ़ानी चाहिए ये 5 चीजें, घर में आएगी निगेटिव एनर्जी

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img