भतरौंड बिहारी मंदिर के सेवायत पुजारी श्री संत दास महाराज ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली वृंदावन को कहा जाता है. कृष्ण की गोचारण की लीला स्थल भी कहा जाता है. यहां भगवान कृष्ण ने गोचारण लीला को किया, तो वहीं एक ओर श्री कृष्ण भतरौंड बिहारी नाम से प्रसिद्ध हुए. इस लीला का सीधा संपर्क यहां के पंडितों से है.