Bahraich Famous Temples: बहराइच शहर में स्थित 5 प्रसिद्ध मंदिरों में लोग दूर-दूर से पूजा के लिए आते हैं. लोगों की अलग-अलग मान्यताएं हैं. सिद्धनाथ मंदिर में द्वापर युग में धर्मराज युधिष्ठिर ने आकर भगवान सिद्धनाथ की पूजा की थी. वहीं, संहारणि देवी मंदिर लगभग 1100 साल पुराना है. आइए जानते हैं इन मंदिरों के बारे में.