महाराजगंज जिले का वसुली माता मंदिर अपने इतिहास और मान्यताओं के लिए जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण और राधिका एक साथ बैठे हुए थे. किसी कारणवश राधिका जी ने श्री कृष्ण की बांसुरी फेंक दिया. यह बांसुरी जिस जगह गिरा उसी जगह वसुली माता मंदिर का निर्माण हुआ है.