कानपुर: देशभर में गणेश महोत्सव 2024 को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. पूरे देश में यह पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. भक्त अपने-अपने घरों में गणपति को लाते हैं और यह मान्यता है कि गणपति भगवान आकर उनके घरों में सारे विघ्नों को हर लेते हैं. साथ ही उनके जीवन में खुशियां भर देते हैं.
कानपुर में धूमधाम से मनाने की तैयारी शुरू
वहीं, सबसे अधिक धूमधाम से यह पर्व महाराष्ट्र में मनाया जाता है, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में भी देखते-देखते यह पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाने लगा है. ऐसे में यूपी के कानपुर में भी बड़ी संख्या में लोग गणेश महोत्सव पर अपने घरों में भगवान गणपति को स्थापित करते हैं. साथ ही बड़ी संख्या में मूर्ति कला भी स्थापित होती है. यहां की मूर्तियां अन्य प्रदेशों तक जाती हैं. यहां कानपुर से विदेशों से भी गणेश मूर्ति के आर्डर मूर्तिकारों के पास आते हैं. जानिए इस बार क्या है कानपुर में गणेश महोत्सव में खास.
परिवार संग विराजे गए गणेश भगवान
इस बार गणेश महोत्सव पर भगवान गणेश अपने परिवार संग घरों में विराजेंगे. वहीं, परिवार के साथ गणेश जी की मूर्ति की डिमांड सबसे अधिक है. इतना ही नहीं, इस बार महाराज की तर्ज पर कानपुर में भी बड़े-बड़े पंडाल सजाए जा रहे हैं. जहां पर 15 फीट तक के गणेश जी की मूर्ति की भी मांग बाजार में है. इसके साथ ही छोटे-छोटे गणपति भी लोग पसंद कर रहे हैं. सभी अपने-अपने घरों में रखने के लिए खरीद रहे हैं.
250 रुपए से शुरू है कीमत
भगवान की छोटी मूर्तियां 250 रुपए से शुरू है और लाखों रुपए की कीमत तक की गणेश प्रतिमाएं बाजार में मौजूद हैं. 15 फीट तक के गणेश भगवान की मूर्तियां बाजार में हैं. जिनकी कीमत 1,11,000 रुपए तक है. इसके साथ ही मिट्टी की मूर्तियों की डिमांड भी बहुत अधिक है. क्योंकि मिट्टी की मूर्तियां की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है. इसलिए गणेश जी की मिट्टी की मूर्तियां भी बड़ी संख्या में लोग मांग रहे हैं.
जानें मूर्तिकार ने क्या बताया
वहीं, मूर्तिकार आजाद ने बताया कि वह बीते 20 सालों से गणेश प्रतिमाएं बना रहे हैं. देखते-देखते उत्तर प्रदेश में गणेश प्रतिमाओं की मांग बढ़ती जा रही है. हर साल बड़ी संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. भगवान गणेश की छोटी मूर्तियां घरों के लिए लोग ले जा रहे हैं, तो वहीं, बड़ी मूर्तियां के लिए भी बहुत ऑर्डर आए हैं. इस बार शहर में कई जगह बड़े पंडाल लगाए जा रहे हैं. जहां पर बड़े गणपति पधारेंगे.
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 15:02 IST