दमोह : आज कृष्ण जन्माष्टमी है, जिसको लेकर दमोह शहर के मंदिरों एवं घरों में भगवान श्री कृष्ण की मनमोहक झांकियां सजाई जाएगी. इस दौरान भगवान का विशेष रूप से श्रृंगार भी किया जाएगा.
भगवान के खास श्रृंगार और उनकी वेशभूषा को सबारने के लिए दमोह शहर के सिविल वार्ड नं 4 बेलाताल तालाब के समीप एक विशेष राधा रानी श्रृंगार पार्लर है. जिसकी संचालिका रजनी साहू इस खास दिन पर भगवान श्री कृष्ण लड्डू गोपाल एवं अन्य देवी प्रतिमाओं का निशुल्क ही श्रृंगार करती है.
वृंदावन से सीखा हूनर
Bharat.one से खास बातचीत के दौरान रजनी साहू ने बताया कि वैसे तो वे हर 2 से 3 महीने में वृंदावन जाती रहती हैं. लेकिन वर्ष 2016 में मन में भाव आया कि क्यों ना भगवान श्री कृष्ण ठाकुर जी की श्रृंगार सीखी जाये. तो महज 15 से 20 दिनों के कड़ी परिश्रम के बाद ये हुनर सीख ली. जिसे सीखने बाद ही मैंने अपने मन में प्रण ले लिया था कि जब जब भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी, राधा अष्टमी या अन्य कोई धार्मिक अनुष्ठान होंगे तब तब में ठाकुर जी का निःशुल्क ही श्रृंगार करूंगी. हालांकि श्रृंगार करने में जो सामग्री उपयोग में आती है, उसका बस पैसा लिया जाता है. बांकी जो मेरा मेहनताना है, वो में नहीं लेती. अक्सर भागवत कथाओ में मैंने देखा कि सभी लोग सजे हुए लेकिन बाल गोपाल भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा का रंग रूप उड़ा उड़ा सा प्रतीत होता था, इसीलिए मैंने संकल्प लिया कि अब तो भगवान का श्रृंगार करना ही सीखना है. लगभग 8 साल हो गये मुझे अपना पार्लर चलाते हुए.
भगवान श्रीकृष्ण का मेकअप करने की थी इच्छा
अक्सर आपने देखा होगा कि मंदिर, घरों में राखी भगवान की झांकियां सुंदर नहीं दिखती, जबकि वृंदावन की बाकी बिहारी का श्रृंगार ही उनको अनोखा बनाता है. इसीलिए रजनी साहू ने भी वर्ष 2016 में इसकी शुरुआत की. जब इस बात की जानकारी लोगों को लगी तो वह अपनी मूर्तियां लेकर रजनी साहू के पार्लर में पहुंचने लगे और रजनी भी महज 2 घंटे में बाल गोपाल का निःशुल्क मेकअप कर उनकी सुंदरता में चार चांद लगा देती हैं.
लगती है ये सामग्री
दरअसल, भगवान श्री कृष्ण का मेकअप करने के लिए की सच्चा आंखों की सजा कल श्रृंगार नेल पॉलिश, आभूषण, मुकुट श्रृंगार सहित अनेक प्रकार की सामग्री का उपयोग किया जाता है. इतना ही नहीं भगवान श्री कृष्ण के जन्म अवसर पर जो भी बालिकाएं श्री कृष्ण का रूप धारण करती है उनका श्रृंगार भी रजनी निशुल्क करती हैं.
FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 16:07 IST